श्री दीनदयाल पाल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, विजेता छात्र-छात्राएं सम्मानित
श्री दीनदयाल पाल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, विजेता छात्र-छात्राएं सम्मानित
श्री दीनदयाल पाल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, विजेता छात्र-छात्राएं सम्मानित संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर-– जनपद के शीतलपुर क्षेत्र स्थित श्री दीनदयाल पाल इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेलों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया; कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक हेमंत कुमार व प्रधानाचार्य रामबाबू ने किया, जिन्होंने खेलकूद को अनुशासन, आत्मविश्वास व टीम भावना के विकास के लिए आवश्यक बताया; प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया और पूरे परिसर में उत्साह का माहौल रहा, वहीं विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया; विद्यालय के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा निखरती है और पढ़ाई के साथ खेल भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं; कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त अध्यापकगण व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा, इस अवसर पर अशोक कुमार, कैलाश सिंह, कमलेश सिंह, सुरेश सिंह, कुंवर सिंह, श्याम चरण, रवेंद्र कुमार, अजीत कुमार, अंकित कुमार सहित विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।