स्टांप विक्रेता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, जिला अस्पताल रेफर
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर राठ (हमीरपुर) — राठ कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक स्टांप विक्रेता पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में स्टांप विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर हमीरपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, घायल स्टांप विक्रेता परमलाल पुत्र उदयभान, निवासी बहर गांव, राठ तहसील से अपना काम निपटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बहर गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और अचानक लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से परमलाल जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को हमलावरों से छुड़ाया और तत्काल राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. माजिद ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें होने के कारण हालत चिंताजनक बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीएचसी में उपचार के दौरान परमलाल ने बताया कि गांव में खेत को लेकर उनका लंबे समय से विवाद चल रहा है। उन्होंने जमीन की हदबंदी के लिए न्यायालय में मुकदमा दायर किया था, जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पत्थरगड्डी भी कराई जा चुकी है। इसके बावजूद विपक्षी दबंगई के बल पर खेत पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।
परमलाल का आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार राठ कोतवाली, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घायल का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।