घरईखेड़ा में पीडीए चैपाल लगाकर किया जागरूक
फोटो परिचय- बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे पीडीए चैपाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को बिंदकी विधानसभा के सेक्टर जाफराबाद के ग्राम घरईखेड़ा में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव फौजी धर्मपाल पटेल ने पीडीए चैपाल का आयोजन किया। उन्होने उपस्थित लोगों के बीच सपा की नीतियों को बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन दिए जाने की अपील की।
पीडीए चैपाल को संबोधित करते हुए सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव फौजी धर्मपाल पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश विकास से कोसों दूर हो गया है। युवाओं को जहां नौकरी नहीं मिल रही है वहीं किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक वर्ग को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन पर अनावश्यक मुकदमें दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं कई जनपदों में पिछड़े व दलित समुदाय के लोगों को प्रताड़ित किए जाने के मामले भी सामने आए हैं लेकिन निकम्मी योगी सरकार ने अराजकतत्वों पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सकता है तो वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं। उन्होने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा का समर्थन करें। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी, सैनिक प्रकोष्ठ के साथी एवं सेक्टर के लोग शामिल रहे।
बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव
