राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने कन्या जन्मोत्सव में नवजातों को दिया आशीर्वाद
दीपक धुरिया अजरा न्यूज जालौन-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने आज जिला महिला अस्पताल, जालौन में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने अस्पताल में जन्मी नवजात कन्याओं को आशीर्वाद देकर उनके स्वस्थ, सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा उन्हें सुरक्षित प्रसव और स्वस्थ गर्भावस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। साथ ही नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया गया और अस्पताल में जन्मी कन्याओं को आवश्यक शिशु देखभाल सामग्री से युक्त सुरक्षा किट वितरित की गई।

अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने उपस्थित महिलाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं—जैसे मुख्यमंत्री मातृत्व योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, पोषण अभियान आदि—की विस्तृत जानकारी दी और इनका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करते हैं, साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने जिला महिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. भिटौरिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. पाल, कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

