वार्ड नं. 1 व 2 में वर्षों से खराब स्ट्रीट लाइटें, अन्य लघु खबरों के साथ

    गंगा रामपुर गांव में बजबजा रहीं नालियां
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़  हथगाम, फतेहपुर। हथगाम ब्लॉक के ग्राम गंगा रामपुर गांव में कई महीनों से साफ सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां बजबजा रही हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा प्रधान से कई बार रोड व नालियों में रुके गंदे पानी को लेकर कहा गया परंतु नालियों में भरे गंदे पानी को नहीं निकला गया जिससे नालियों में पड़े कीड़े व बदबू से जीना मुहाल हैं। महीनो से सफाई न होने से गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नालियां जाम हो चुकी है। गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गांव के रहने वाले अंशुल का कहना है कि गांव में सफाई नहीं होने से गंदगी से परेशान हैं। ग्राम प्रधान से आशा करते हैं कि जल्द से जल्द बजबजा रही नालियां व रोड में फैली गंदगी को साफ कराया जाए।
—————————————- 
 वार्ड नं. 1 व 2 में वर्षों से खराब स्ट्रीट लाइटें
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – हथगाम, फतेहपुर। वार्ड नं. एक नगर पंचायत हथगाम में सालों से खराब पड़ी लाइटों को बदला नहीं जा रहा है। वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड नं 1 व 2 के बीच लगे खंभे में खराब पड़ी लाइटों का निस्तारण क्यों नहीं हो रहा है। दुर्गेश व संदीप का कहना है कि अगर दूसरे वार्डाे की लाइट खराब होती है तो एक से दो दिन के भीतर लाइट लग जाती हैं। आखिर सालों से खराब पड़ी लाइटों का कब निस्तारण होगा। या फिर नगर पंचायत के कर्मचारी वार्डवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। वार्ड नंबर 2 कजियाना के ही रहने वाले संदीप, दीपक, दुर्गेश, बाबूलाल, सोनू आदि लोगों ने जल्द से जल्द खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवाए जाने की चेयरमैन से मांग की है।
————————————- 
 बरखारानी नहीं हो रही मेहरबान, उमस भरी गर्मी से छूट रहा पीछा
– दिन में तेज धूप होने के कारण तापमान में भी हो रही बढोत्तरी
– दोपहर में शहर की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़- फतेहपुर। चालू माह के तीन दिन बीतने के बाद भी बरखारानी मेहरबान नहीं हो रही हैं। किसानों समेत आमजनमानस को झमाझम बारिश का इंतजार है। जिससे जहां किसान धान की रोपाई कर सके और लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। बदली की धूप व उमस से लोग बेहाल हैं। गुरूवार को भी उमस भरी गर्मी से लोग बेचौन रहे। दिन में पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंचने व तेज धूप ने लोगों को बेहाल रखा है। दोपहर में तेज धूप होने के कारण शहर की सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा।
दोआबा में छिटपुट बारिश होने के बाद भी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सुबह से ही आसमान में छाने वाली बदली लोगों को चकमा दे रही है। अषाढ़ का महीना खत्म होने में सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं, लेकिन अभी तक यहां के लोगों व किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है। जबकि आसमान में छाने वाली बदली के बीच निकलने वाली धूप उमसभरी गर्मी बढ़ा रही है। वहीं तापमान में भी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बुधवार की रात में पारा सामान्य से सवा डिग्री ऊपर जाकर 27.4 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि हवा की रफ्तार धीमी होने तथा बिजली गुल रहने से उमसभरी गर्मी में लोग परेशान रहे। सोमवार को तेज धूप के साथ दिन शुरू हुआ, धूप निकलने के साथ उमस बढ़ने लगी। दोपहर में पारा सवा दो डिग्री ऊपर जाकर 35.6 डिग्री पर पहुंच गया। उमस भरी गर्मी व बदली की धूप से परेशान बच्चे जहां छतरी लगाकर निकले। वहीं बिजली की अघोषित कटौती से पंखे कूलर शो पीस बने रहने से लोगों को घरों में भी राहत नहीं मिल सकी।
———————————- 
जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। शौचक्रिया के लिए घर से निकली 17 वर्षीय किशोरी का शव गुरूवार की सुबह गांव के बाहर जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी रंगनाथ निषाद की पुत्री रेशमी बुधवार की शाम लगभग पांच बजे शौचक्रिया के लिए घर से निकली थी फिर वापस नहीं लौटी। काफी देर बीतने के बाद जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग न लगा। आज सुबह गांव के कुछ लोग शौचक्रिया के लिए जा रहे थे तभी गांव के बाहर जंगल में महुए के पेड़ पर किशोरी का शव लटका देख परिजनों को दी। जिस पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।
———————————- 
 जंगली जानवर के हमले से वृद्ध की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारन का डेरा में खेत जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध के ऊपर जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लोहारन का डेरा गांव निवासी बूची का पुत्र रामकृपाल बुधवार की शाम लगभग छह बजे खेत की ओर जा रहा था तभी अचानक उस पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर गांव वाले लाठी-डण्डा लेकर दौड़े तभी जानवर भाग निकला। घायलावस्था में वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल लाने लगे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
———————————— 
 नहर में गिरकर युवक की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डेहरी में गुरूवार की सुबह नहरिया की पुलिया पर बैठा 45 वर्षीय युवक अचानक नहर में गिर गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार डेहरी गांव निवासी वीरेन्द्र पटेल का पुत्र जेम्स पटेल गुरूवार की सुबह लगभग सात बजे गांव के समीप स्थित नहर पुलिया पर बैठा था तभी अचानक सिर के बल वह नहर में गिर गया। पानी के नीचे पत्थर होने के कारण सिर में गंभीर चोट आ गई। आस-पास के लोगों ने उसे नहर से निकाल बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घर वाले उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
———————————— 
 कुत्ते से टकराकर बाइक सवार होमगार्ड घायल
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़-फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के लच्छीरामपुर के समीप गुरूवार की सुबह सड़क पार कर रहे कुत्ते से टकराकर थाने में तैनात 56 वर्षीय होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के धरमपुर सुसवन गांव निवासी घनश्याम यादव का पुत्र अतर सिंह यादव गाजीपुर थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात है। आज सुबह बाइक से ड्यूटी पर आ रहा था जब वह लच्छीरामपुर के समीप पहुंचा तभी सड़क पार कर रहे कुत्ते से बाइक टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल होमगार्ड को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *