लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई – दो लिपिक निलंबित, अधिशासी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश

     नगर पालिका जालौन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई — दो लिपिक निलंबित, अधिशासी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा— “जनता के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं, व्यवस्था पारदर्शी और सुदृढ़ होनी चाहिए”

दीपक धुरिया अजरा न्यूज जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को नगर पालिका परिषद जालौन का औचक निरीक्षण किया, जहां कई विभागों में गंभीर लापरवाहियाँ सामने आईं। निरीक्षण के दौरान मानचित्र पटल, जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र पटल और भवन नामांतरण पटल की जांच की गई।

जिलाधिकारी ने पाया कि वर्ष 2023, 2024 और 2025 के करीब 40 मानचित्र आवेदन न केवल लम्बित पड़े थे, बल्कि रजिस्टर में उनके स्वीकृत या निरस्त होने का कोई स्पष्ट विवरण भी दर्ज नहीं था। इस गंभीर लापरवाही पर उन्होंने लिपिक कमलेश त्रिपाठी और सुलेखा पटेल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र पटल की जांच में 70 आवेदन लंबित मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों का आज ही निस्तारण करने के आदेश दिए। साथ ही पटल प्रभारी पर भी कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अधिशासी अधिकारी के कमजोर पर्यवेक्षण पर नाखुशी जताते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका जनता की सुविधा का केंद्र है, और आम नागरिकों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना न पड़े, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा—
“एक-एक प्रकरण जनता के भरोसे से जुड़ा है। पारदर्शिता और समयबद्धता से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पटलों पर रिकॉर्ड अद्यतन रखा जाए, आवेदकों को समयबद्ध सेवाएँ उपलब्ध हों और जनसुविधाओं से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही न बरती जाए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी हेमन्त पटेल, अधिशासी अधिकारी सुशील दोहरे समेत नगर पालिका के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *