रात्रिकालीन अभियान में अवैध खनन व परिवहन पर सख्ती, 215 वाहनों की जांच, 8 पर कार्रवाई
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर हमीरपुर— जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में खनन विभाग एवं परिवहन विभाग हमीरपुर की संयुक्त टीम द्वारा 13 दिसम्बर 2025 से 14 दिसम्बर 2025 तक रात्रि में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कुल 215 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 08 वाहन अवैध परिवहन करते हुए पाए गए।
जांच के दौरान पकड़े गए 08 वाहनों में से 04 गिट्टी/बोल्डर का अवैध परिवहन अन्य जनपद/प्रदेश से करते हुए पाए गए, जबकि 04 वाहन बालू/मौरंग के अवैध परिवहन में संलिप्त मिले। सभी वाहनों के विरुद्ध ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की गई। मौके पर ही संबंधित वाहनों से लगभग ₹4.00 लाख का राजस्व वसूल किया गया।
प्रशासन द्वारा अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर सतत निगरानी रखते हुए अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से उपखनिज परिवहन करने वाले प्रत्येक वाहन के HSRP नंबर प्लेट, वैध प्रपत्रों एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके लिए जनपद में लक्ष्मीबाई तिराहा हमीरपुर, चिकासी बेतवा पुल के पास, चण्डौत बेतवा पुल के पास तथा राठ तिराहा सहित कुल 04 स्थानों पर 24 घंटे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके साथ ही जांच टीम द्वारा जनपद से होकर गुजरने वाले वाहनों में AIS-140 GPS Device (4G Model-VTS) की भी जांच की जा रही है। वाहन स्वामियों एवं चालकों को सूचित किया गया है कि अपने वाहनों का पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर कराते हुए AIS-140 GPS Device (VTS) को अनिवार्य रूप से इंटीग्रेट करा लें, अन्यथा उपखनिज परिवहन हेतु ई-एमएम-11 प्रपत्र जारी नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन व परिवहन पर किसी भी स्थिति में ढिलाई नहीं बरती जाएगी और आगे भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे।
