सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो रही परीक्षाएं, दूसरे दिन भी पुलिस भर्ती परीक्षा में कई रहे गैर हाजिर

      कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो रही परीक्षाएं

– दूसरे दिन भी पुलिस भर्ती परीक्षा में कई रहे गैर हाजिर
– सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चौकसी, अफसर रहे अलर्ट
फोटो परिचय- परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आते परीक्षार्थी।

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी चौकसी में कराई जा रही है। दूसरे दिन शनिवार को भी कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह देखा गया। दूसरे दिन दो सैकड़ा से अधिक अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षार्थियों को त्रिस्तरीय चेकिंग से गुजरना पड़ा। शहर में बनाए गए सभी नौ केंद्रों पर प्रशासन मुस्तैद रहा और हर पल की गतिविधियों पर नजर बनाए रहा। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की गई। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों को साधन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पांच दिन चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा शहर के नौ केन्द्रों में जिसमें एएस इंटर कालेज, मेडिकल कालेज, बीआर अम्बेडकर महिला डिग्री कालेज, जीजीआईसी, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय पालीटेक्निक, महात्मा गांधी डिग्री कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज एवं निरंकारी बालिका इंटर कालेज में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे की दो पालियों में परीक्षा कराई गई। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर कदम पर एहतियात बरती गई।


इनसेट-
सत्यापन प्रक्रिया से गुजरे अभ्यर्थी
परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले प्रवेश दे दिया गया। जिनका आधार फीड नहीं था उनका पहले सत्यापन किया गया फिर प्रवेश दिया गया। सकुशल, शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा पूरा कराने के लिए सभी केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हर संदिग्ध पर नजर रही। सीसीटीवी के जरिए कंट्रोल रूम से भी निगरानी रही। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र पर डटे रहे। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की टीमें लगातार केन्द्रों पर समय-समय पर जाकर चेकिंग में लगे रहे। दोनों पालियों में किसी भी केन्द्र पर कोई दिक्कत नहीं बनी। परीक्षा शांति से निपटी।


इनसेट-
प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर
सभी केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था ताकि रोक के बाद भी किसी नकलची का नकल सामग्री लेकर जाने का मकसद पूरा न हो। पुलिस व मजिस्ट्रेट की नजर में उसे मेटल डिटेक्टर से परीक्षा कक्ष में प्रवेश देने का काम किया गया। इसके बाद ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने भी तलाशी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *