एसवीएम में एक दिन की प्रधानाचार्य बनी छात्रा आस्था

       एसवीएम में एक दिन की प्रधानाचार्य बनी छात्रा आस्था
– रिद्धि को सौंपी इंचार्ज की जिम्मेदारी, दायित्वों का जिम्मेदारी से किया निर्वहन
फोटो परिचय-  एक दिन की प्रधानाचार्या छात्रा आस्था।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नारी सशक्तीकरण व नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष आयोजन किया गया। विद्यालय के दैनिक प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी एक दिन के लिए छात्राओं को सौंपकर उन्हें नेतृत्व का अनुभव प्रदान किया गया।
कक्षा 12 वीं की मेधावी छात्रा आस्था त्रिवेदी को कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया। कक्षा 12 वीं की ही छात्रा रिद्धि श्रीवास्तव को महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यों के लिए इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों छात्राओं ने पूरे दिन आत्मविश्वास और कुशलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया और प्रशासनिक प्रक्रिया को बारीकी से समझा। उन्होंने विद्यालय के भैया बहनों एवं आए हुए अभिभावकों की समस्याओं को सुना और उसका त्वरित निराकरण भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत यह कार्यक्रम छात्राओं को निर्णय लेने की प्रक्रिया और नेतृत्व कौशल से परिचित कराने का एक सशक्त माध्यम है। पूरा विश्वास है कि बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगी। यह आयोजन छात्राओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने और उनमें जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *