छात्र आयुष राज और छात्रा भावना को बेस्ट राइडर का मिला खिताब
छात्र आयुष राज और छात्रा भावना को बेस्ट राइडर का मिला खिताब
सीपीएस बिंदकी बना सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर विजेता
– छात्र आयुष राज और छात्रा भावना को बेस्ट राइडर का मिला खिताब
फोटो परिचय- प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते सीपीएस बिंदकी के खिलाड़ी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल हरदोई में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर फोर कबड्डी प्रतियोगिता में सीपीएस बिन्दकी, सीबीएसई ईस्ट जोन का क्लस्टर विजेता घोषित किया गया। छात्रों ने अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण और छात्राओ ने अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी के विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनकर विद्यालय समेत अपने माता पिता का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रो ने अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण और छात्राओ ने अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किये। प्रतिभागियों का अदभुत प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। छात्र प्रांशु सोनकर, आयुष राज, आर्यन सोनकर निखिल कनौजिया, अनुराग भारती, नितिन चौधरी और प्रांजुल राज प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्रा श्वेता देवी श्रेया भावना माही यादव, गुडिया पटेल रीति, आयुषी सिंह, वर्षा पांडेय, प्रीतिका, अशिका पाल और आराधना द्वितीय रहे और रजत पदक प्राप्त किये। छात्र में आयुष राज और छात्रा में भावना बेस्ट राइडर रहे। इस सफलता में कोच अनुराग एवं सुमन का सानिध्य रहा। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव निर्देषिका प्राची श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डा. नितिन तिवारी द्वारा बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।