छात्र संसद व कन्या भारती का हुआ शपथ ग्रहण, भैयाओं को दिया आशीर्वचन
छात्र संसद व कन्या भारती का हुआ शपथ ग्रहण, भैयाओं को दिया आशीर्वचन
छात्र संसद व कन्या भारती का हुआ शपथ ग्रहण – अतिथियों ने भैयाओं को दिया आशीर्वचन
फोटो परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानाचार्य। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बुधवार को छात्र संसद व कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सभी को शपथ ग्रहण कराकर आशीर्वचन दिया गया।
कार्यक्रम में अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, बिन्दकी के पूर्व विधायक करण सिंह की गरिमायी उपस्थिति रही। उन्होने छात्र संसद भैयाओं को शपथ ग्रहण कराई। अतिथियों का परिचय छात्र संसद प्रमुख आचार्य कृष्णचन्द्र वर्मा ने कराया और आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर कन्या भारती की प्रमुख पारूल सिंह भी उपस्थित रहीं। प्रधानमंत्री भैया ने अतिथियों से संसद के विषय में अपने प्रश्नों की जिज्ञासा शांत की। अतिथियों ने भैयाओं को आशीर्वचन दिया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।