डीएसीएम ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चालक समेत छात्रा की मौत
– चार बच्चे घायल, घटना के बाद डीसीएम चालक फरार
– 100 मीटर ई-रिक्शा को घसीटते ले गई डीसीएम
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बिन्दकी कस्बा के बांदा कानपुर मार्ग में गुरूवार की सुबह उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। जब स्कूली बच्चो से भरे ई-रिक्शा में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही ई-रिक्शा चालक व छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। चार बच्चे घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए बिन्दकी सीएचसी ले जाया गया। जहां एक छात्रा की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि 100 मीटर तक ई-रिक्शा चालक को घसीटता ले गया। उधर मौके पर ही वाहन छोडकर चालक भाग जाने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कस्बा के बराती मोहल्ला निवासी विजय कुमार का 11 वषÊय पुत्र कार्तिक गौतम, वैभवी पुत्री दयाराम व दैविक 4 वर्ष रूद्राक्ष पुत्र राजन आदित्य पुत्र विजय यादव एवं सृष्टि पुत्री विमल कुमार व छवि को ई-रिक्शा चालक सुनील पाल पुत्र राजबहादुर पाल निवासी रजीपुर रोज की भांति बच्चो को बैठाकर सीपीएस स्कूल ले जा रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा बांदा कानपुर मार्ग फरीदपुर मोड के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे डीसीएम ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया और लगभग 100 मीटर दूर तक घसीटता ले गया और मौके पर ही वाहन छोडकर भाग जाने में सफल रहा। इस हादसे में चालक सुनील व छात्रा सृष्टि 8 वर्ष मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य छात्र छात्राओं को मौके पर पहुंचे आस पास के लोगो ने ई-रिक्शा फंसे बच्चो को तत्काल निकालकर सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने छवि की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। उधर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाद मृतक सृष्टि एवं घायल छात्र-छात्राओं के परिजनों व मृतक ई-रिक्शा चालक के परिजनों में कोहराम मच गया।