छात्रों ने रंगोली के साथ राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत बनाए पोस्टर, हुई प्रतियोगिताएं
छात्रों ने रंगोली के साथ राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत बनाए पोस्टर, हुई प्रतियोगिताएं
हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुई प्रतियोगिताएं – – छात्रों ने रंगोली के साथ राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत बनाए पोस्टर
फोटो परिचय- प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतीं छात्राएं। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में तिरंगा राखी, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन विद्यालयों में राजकीय हाईस्कूल कुसुंभी, राजकीय हाईस्कूल टेनी फतेहपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिठवा अमौली इत्यादि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालयों में पूरे उल्लास से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गई एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत पोस्टर बनाए गए। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। विद्यालयों में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कराया जाएगा। उन्होने बच्चों का आहवान किया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने अभिभावकों के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी हर घर तिरंगा के बाबत जागरूक करें। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक व अन्य स्टाफ ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।