श्री बालाजी बड़े हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ

     बड़े मंगल पर जगह-जगह हुआ भंडारा
श्री बालाजी बड़े हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ
फोटो परिचय- बड़े मंगल पर आयोजित भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। लोक निर्माण विभाग की ओर से ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, मनोज कुमार सैनी, बलराम सिंह, गोपाल शुक्ला, मनोज सिंह, राजेश सिंह, सतेंद्र सिंह, राहुल कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला, पवन कुमार, अंकुश श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, शिवा, रामचंद्र, आलोक, अनुज के अलावा अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारी व ठेकेदार बन्धु उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट स्थित श्री बालाजी बड़े हनुमान मंदिर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे, मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर परिषद में सुंदरकांड का पाठ किया गया। उसके बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अभय प्रताप सिंह, प्रभाकर दीक्षित, संतोष सिंह चौहान एडवोकेट, प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट सहित तमाम अधिवक्ता साथी मौजूद रहे। वहीं सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ द्वारा भी बड़े मंगल के अवसर पर शर्बत वितरण किया गया। जिसमें आशीष कुमार जनपद सचिव राकेश कुमार जनपद अध्यक्ष रौनक गुप्ता शैलेंद्र कुमार मनोज सिंह मनोज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *