सर्दी–कोहरे के बीच रैन बसेरा का औचक निरीक्षण रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर कुरारा- बढ़ती सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए अधिशासी अधिकारी बलराम गुप्ता ने कुरारा स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी ने रैन बसेरे में साफ-सफाई, पेयजल और आग तापने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी बलराम गुप्ता ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से संवाद किया और उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। लोगों ने उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया, वहीं कुछ आवश्यक सुधारों के निर्देश मौके पर ही दिए गए।