कौशल आईटीआई केन्द्र में वितरित किए टेबलेट,खुशी का इजहार करते छात्र
कौशल आईटीआई केन्द्र में वितरित किए टेबलेट,खुशी का इजहार करते छात्र
कौशल आईटीआई केन्द्र में वितरित किए टेबलेट
फोटो परिचय- टेबलेट हाथों में पाकर खुशी का इजहार करते छात्र। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सरकार छात्रों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। गरीब छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए टेबलेट का वितरण कराया जा रहा है। इससे छात्र घर बैठे अपनी आवश्यकता के अनुसार आनलाइन पुस्तकों से पढ़ाई कर सकेंगे।
सोमवार को यह बात कौशांबी के भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने रामपुर थरियांव स्थित कौशल आईटीआई केंद्र में छात्रों के बीच टेबलेट वितरण कार्यक्रम में कही। कहा कि सरकार सभी के हितों के लिए एक समान कार्य कर रही है। इससे पहले उन्होंने 48 छात्रों को टेबलेट बांटे। इस मौके पर प्रबंधक कौशल मौर्य और प्रधानाचार्य अशोक कुमार भारती व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।