विजय तिलक लगाकर ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया रवाना
फोटो परिचय- ताइक्वांडो खिलाड़ियों को तिलक लगाकर लखनऊ रवाना करते अध्यक्ष।
फतेहपुर। शनिवार व रविवार को लखनऊ के उत्तर प्रदेश आल ताइक्वांडो चैंपियनशिप चौक स्टेडियम में आयोजित हो रही ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से खिलाड़ियों को चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने विजय तिलक लगाकर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में जिले से 26 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे।
लखनऊ रवाना होने वाले खिलाड़ियों में अमन पटेल, मो. हमदान, अंशुमान, राज पटेल, कविश कुमार, अखंड प्रताप सिंह, विहान पटेल, कृष्णा सिंह, यश पटेल, मो. अली, शिवा त्रिवेदी, अयान सिंह, शिव सागर, सर्वाज्ञा पाण्डेय, प्रणव पाण्डेय, अंश यादव, अभय सिंह, सौर्य सिंह, अनुभव सिंह, अनिल कुमार, राधिका सिंह, आयुषी यादव, शनाया श्रीवास्तव, सिखा देवी, प्राची देवी, अनुष्का यादव, कोच, राजकुमार, शिव कुमार, रिचा राजपूत शामिल हैं। इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा व समस्त खिलाड़ियों के अभिभावक दिनेश सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।