काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन करेंगे शिक्षक बैठक में लिया निर्णय

  काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन करेंगे शिक्षक
माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया निर्णय
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर पूर्ण गोपनीयता के साथ मूल्यांकन कार्य करेंगे। यदि मांगे नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बैठक का आयोजन शिक्षक भवन में जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ। संचालन जिला मंत्री अमित कुमार सिंह ने किया। बैठक में संघनिष्ठ व जुझारू कार्यकर्ताओं से सामूहिक रूप से आहवान किया गया कि सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं अपनी न्यायसंगत मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर गोपनीयता बनाए रखते हुए मूल्यांकन कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि शिक्षा नियमावली में धारा 12, 18 व 21 की बहाली, पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि मांगों को लेकर 19 मार्च से शिक्षक/शिक्षिकाएं काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य करेंगे। संबंधित धाराओं के कारण शिक्षकों की पदोन्नति व कार्यवाहक प्रधानाचार्यों के तदर्थ वेतनमान निर्धारण नहीं किए जा रहे हैं। यदि मांगे नहीं मानी गई तो प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह चैहान, अतुल सिंह यादव, जिला मंत्री अमित कुमार सिंह, बलराम, देवी प्रसाद, नरेन्द्र सिंह कछवाह, रवि सिंह, योगेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, पुष्पराज सिंह, अनिल सिंह, अमित कुमार, अंकित कुमार, विश्वनाथ सिंह, अजयकांत, सै0 अहमद, मासूक खान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *