नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में शिक्षण अधिगम सामग्री का हुआ प्रदर्शन

नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में शिक्षण अधिगम सामग्री का हुआ प्रदर्शन
फोटो परिचय- शिक्षकों को उपहार देकर उत्साहवर्धन करते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बीआरसी शाह बहुआ में खण्ड शिक्षा अधिकारी हौसला प्रसाद के नेतृत्व में नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ।इसके अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र बहुआ के 50 से अधिक विद्यालयों द्वारा बच्चों को सुरुचिपूर्ण तथा पढ़ने में लाभदायक स्वनिर्मित एक से बढ़कर एक शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा अपने शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रस्तुतीकरण किया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा शिक्षक लाभान्वित हुए तथा उन्हें अपने-अपने विद्यालयों में भी प्रयोग करने का उत्साह दिखाया। शिक्षण अधिगम सामग्री के आंकलन के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम में गुणवत्ता संवर्धक के रूप में कार्यरत धर्मवीर सिंह, विनोद गोस्वामी तथा प्रवीण द्विवेदी ने शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण तथा उपयोगिता के आधार पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विद्यालयों का चयन किया गया। प्रथम स्थान पर कंपोजिट स्कूल पखरौली के शिक्षक गया पाल सिंह तथा हिमांशु सिंह, द्वितीय स्थान पर दो विद्यालय, पीएमश्री विद्यालय सोनवर्षा की शिक्षिका अंविता शुक्ला तथा प्राथमिक विद्यालय अयाह प्रथम की शिक्षिकाओं संध्या गुप्ता, प्रियंका सिंह जबकि तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय चुरियानी से शिवानी तथा अरुणा तिवारी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डायट मेंटर शाइस्ता इकबाल ने नॉलेज लर्निंग सामग्री के समस्त स्टॉल को देखा तथा उनके बारे में शिक्षकों से उपयोग की जानकारी ली। एलएलएफ से प्रांजल सिंह ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हौसला प्रसाद ने इसे प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ बहुआ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सेंगर, मंत्री संतोष कैथल एआरपी विनोद गोस्वामी, प्रवीण द्विवेदी रेनू सिंह, शिक्षक देवा शुक्ला, नरेश तिवारी, अजय शर्मा सहित एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों की प्रतिभागिता रही। डायट मेंटर शाइस्ता इकबाल ने कहा कि विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बुनियादी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का कार्य शासन स्तर से व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *