आवासों की जांच को पहुंची टीम, किया भौतिक सत्यापन, विकास खंड असोथर
आवासों की जांच को पहुंची टीम, किया भौतिक सत्यापन, विकास खंड असोथर
आवासों की जांच को पहुंची टीम, किया भौतिक सत्यापन
फोटो परिचय- आवासों का भौतिक सत्यापन करती टीम। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ असोथर, फतेहपुर। विकास खंड असोथर की ग्राम पंचायत सरकंडी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छूटे हुए लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कराया गया। शासन स्तर से गठित चार सदस्यीय टीम के नेतृत्व में जनपद के सभी बारह विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों की विशेष टीम गांव पहुंची और 2017 से लेकर वित्तीय वर्ष 2023-24 तक स्वीकृत आवासों की जांच की।
टीम ने खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा के नेतृत्व में करीब 50 मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान मौजूद लाभार्थियों में 90 प्रतिशत लाभार्थियों ने दावा किया कि उनसे किसी भी तरह का पैसा या शुल्क नहीं लिया गया और उनके आवास भी बनकर तैयार हैं। हालांकि, बलवंता डेरा के कुछ लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि उनके आवास की राशि से कमीशन काटा गया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि लगभग 60 प्रतिशत लाभार्थी मौके पर मौजूद नहीं थे। टीम को जानकारी मिली कि अधिकांश मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में प्रदेश या अन्य प्रांतों में बाहर रहते हैं। मौके पर मौजूद लाभार्थियों से अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से बातचीत कर हकीकत जानी। विशेष बात यह रही कि इस बार जांच के दौरान न तो किसी पक्ष या विपक्ष के लोगों को लाभार्थियों तक पहुंचने दिया गया और न ही वीडियो रिकॉर्डिंग की अनुमति थी। टीम का कहना है कि जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह की निष्पक्ष जांच से ही फर्जीवाड़े और कमीशनखोरी पर अंकुश लगेगा।