कालपी के कदौरा थाना क्षेत्र से किशोरी लापता, विधवा मां ने लगाए गंभीर आरोप

    कालपी के कदौरा थाना क्षेत्र से किशोरी लापता, विधवा मां ने लगाए गंभीर आरोप
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन कालपी (जालौन) — 17 जनवरी 2026
जनपद जालौन के थाना कदौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमचंद्रपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग/किशोरी लड़की बीते एक सप्ताह से लापता है। पीड़ित की विधवा मां अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि ग्राम करमचंद्रपुर निवासी मलखान यादव का पुत्र तारा सिंह यादव एवं उसका रिश्तेदार शिपू यादव पुत्र श्याम यादव, निवासी ग्राम फतेहपुर, तहसील मौदहा (हमीरपुर) ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।
पीड़ित मां का यह भी आरोप है कि आरोपियों द्वारा उनके मोबाइल फोन लेकर उसमें मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग एवं अन्य साक्ष्य मिटा दिए गए, जिससे वह किसी प्रकार का प्रमाण प्रस्तुत न कर सके।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि पीड़िता की मां के अनुसार दबंग मलखान यादव द्वारा उसे चार दिन तक अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया, जिसके बाद किसी तरह वह 15 जनवरी 2026 को थाना कदौरा पहुंचकर घटना की सूचना दे सकी।
स्थानीय लोगों एवं सूत्रों के अनुसार, पीड़िता अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से है, जिसे लेकर क्षेत्र में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसी कारण अब तक आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं की गई।
पीड़ित महिला ने शुक्रवार को कालपी संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता की मां का स्पष्ट कहना है कि यदि उसकी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आरोपित तारा सिंह यादव एवं शिपू यादव की होगी।


मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। आमजन यह प्रश्न कर रहे हैं कि जब आरोप इतने गंभीर हैं और साक्ष्य होने का दावा किया जा रहा है, तो अब तक कोई ठोस पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?
फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान अथवा गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *