निविदा व संविदा कर्मचारी संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
निविदा व संविदा कर्मचारी संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
निविदा व संविदा कर्मचारी संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
– वेतन कटौती व बिना कारण बताए कर्मचारियों को हटाए जाने पर जताई नाराजगी
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने जाते संघ के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। वेतन कटौती व बिना कारण बताए कर्मचारियों को हटाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी का इजहार करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप की अगुवई में कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि माह मई में वेतन कटौती कंपनी द्वारा की गई है। जिसे संबंधित अधिकारियों से बात करने के बाद ज्ञात हुआ कि यह ऊर्जा जन शक्ति एप द्वारा वेतन लगाई गई है। जिसमें यह पोर्टल शुरू से सही से नहीं चल रहा है जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी गई थी व कमंपनी द्वारा कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति की फेस अटडेंस नहीं लग रही है वह व्यक्ति बाहर है। जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि काम करें वेतन दिलवाने की जिम्मेदारी हमारी है। मांग किया कि माह मई में विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय में जिन कर्मचारियों का वेतन कम आया है उसका भुगतान सात जुलाई तक उपलब्ध कराया जाए, माह फरवरी में कंपनी द्वारा अनुबंध दिनांक से वर्तमान समय तक ईपीएफ, ईएसआई का डाटा जमा किया गया विवरण संगठन को दिया जाए व कर्मचारियों की केवाईसी कराई जाए, जिन कर्मचारियों की फेस अटडेंस नहीं लग रही है ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर उनका विवरण दिया जाए, विगत माह में लगभग 126 कर्मचारियों को कार्य से हटाया गया है उसकी सूची संगठन को उपलब्ध कराई जाए, कार्य करने का समय निर्धारण किया जाए, सभी उपकेन्द्रों में सुरक्षा सामग्री व आई कार्ड अतिशीघ्र प्रदान की जाए। यदि मांगे पूरी न हुई तो आठ जुलाई को सभी कर्मचारी पूर्णरूप से कार्य बहिष्कार कर जाने के लिए बाध्य होंगे।