सड़क पार करते समय हुआ हादसा, सिलबट्टे बनाने का करते थे काम
सड़क पार करते समय हुआ हादसा, सिलबट्टे बनाने का करते थे काम
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन को रौंदा, दो की मौत
– सड़क पार करते समय हुआ हादसा, सिलबट्टे बनाने का करते थे काम
फोटो परिचय- घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल व भीड़। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर पुल के आगे प्रयागराज कानपुर लेन पर जीटी रोड हाइवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क पार कर रहे तीन लोगों को रौंद डाला जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल को उपचार के लिए गोपालगंज पीएचसी भिजवाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग निवासी राजकिशोर राजकिशोर पुत्र मुन्नूलाल 48 वर्ष, कल्लो पत्नी चंद्रशेखर 45 वर्ष, लक्ष्मी पत्नी सुरेश 42 वर्ष, सोमवती पत्नी धर्मनारायण 40 वर्ष, बलुआ पत्नी राजकिशोर 46 वर्ष, सुरेश पुत्र मन्ना निवासी विनोबनगर थाना राधानगर रविवार को रायबरेली जनपद के बछरावां कस्बे से वापस आ रहे थे। जब यह लोग कल्यानपुर थाने के मुरादीपुर पुल के आगे नेशनल हाईवे पर पहुंचे तभी हाईवे पार करने लगे। हाईवे से गुजर रही स्कॉर्पियो ने राजकिशोर, कल्लो व सुरेश को रौंद दिया। जिससे राजकिशोर व कल्लो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सुरेश को गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद राहगीरों का जमावड़ा लग गया और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। घायल को एंबुलेंस की सहायता से पीएचसी गोपालगंज भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।