जिले में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है
जिले में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है
जिले में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है
नदियों के अवैध दोहन पर अब सीधा एक्शन मोड देखने को मिल रहा है। संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — जिलाधिकारी घनश्याम मीणा के निर्देश पर खण्ड संख्या 25/21 में हो रहे खनन कार्य की जांच के लिए प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा गया।
जांच के दौरान उपजिलाधिकारी सरीला और खनिज निरीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और खनन गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्राथमिक जांच में खनन क्षेत्र की निर्धारित सीमा से बाहर खनन किए जाने और प्रतिबंधित मशीनों के प्रयोग की बात सामने आई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके साथ ही खनन क्षेत्र का सीमांकन भी कराया जा रहा है, ताकि आगे किसी भी तरह की अनियमितता पर रोक लगाई जा सके।
प्रशासन का साफ कहना है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई तय है