चेंबर का बार अध्यक्ष व महामंत्री ने किया उद्घाटन, कम पैसों में वादकारियों,,,
चेंबर का बार अध्यक्ष व महामंत्री ने किया उद्घाटन, कम पैसों में वादकारियों,,,
चेंबर का बार अध्यक्ष व महामंत्री ने किया उद्घाटन
– कम पैसों में वादकारियों को मिलेगा उचित न्याय
फोटो परिचय- चेंबर का उद्घाटन करते बार अध्यक्ष व महामंत्री। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सीजेएम कोर्ट के समी शेड नंबर 75 पर कोमल सिंह यादव एडवोकेट हाईकोर्ट, हानिका सिंह यादव एडवोकेट हाईकोर्ट, संतोष सिंह यादव एडवोकेट, शिवा सिंह यादव एडवोकेट क्लेम दीवानी फौजदारी विशेषज्ञ के चेंबर का उद्घाटन जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गया प्रसाद दुबे व महामंत्री जितेन्द्र सिंह गौतम ने पिता काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि लोगों को न्याय मिल सके और लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके इसलिए हम सभी लोग जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। ताकि कम पैसे में लोगों की मदद की जा सके। इस मौके पर शशिकांत पटेल, राजेश सिंह यादव, अर्पित शर्मा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।