वधू व वर पक्ष को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष किया प्रस्तुत

चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने रूकवाया बाल विवाह
वधू व वर पक्ष को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष किया प्रस्तुत
फोटो परिचय-  बाल विवाह रूकवाकर प्रपत्रों की जांच करती टीम।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बाल विवाह समाज के लिए कलंक के समान है। इसे रोकने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। गुरूवार को बाल कल्याण समिति ने बाल विवाह की सूचना पर मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रूकवाया और वधू व वर पक्ष को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिला प्रोवेशन अधिकारी के निर्देशानुसार गुरूवार को सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मौके पर पहुंच कर बाल विवाह को रुकवाया। चाइल्ड लाइन की टीम में परियोजना समन्वयक ने बालिका के शैक्षिक प्रमाण पत्रों को देखा। जिसमें बालिका नाबालिग पाई गई। बालिका के परिजनों व वर पक्ष के साथ न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां पर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने बालिका को परिजनों को सुपुर्द करते हुए यह आदेश दिया कि बालिका की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही करें। इस मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन की जिला समन्वयक नीरू पाठक परामर्शदाता अंकित जायसवाल, सुपरवाइजर राजप्रिय पांडेय, केश वर्कर सुशील मौर्या, राहुल सिंह के अलावा राधानगर थाने की पुलिस उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *