नवविवाहिता की आत्महत्या पर मायका पक्ष ने काटा बवाल
नवविवाहिता की आत्महत्या पर मायका पक्ष ने काटा बवाल
जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें पेंशनर्स एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे जिन पेंशनरों ने अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में प्रस्तुत नहीं किया है, जिस कारण से उनकी पेंशन का भुगतान नियमानुसार रूक गया है। वे अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में अतिशीघ्र ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रस्तुत करें। जिससे उनकी पेंशन का भुगतान किया जा सकें। माह सितंबर में कुल 110 पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों ने जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में नही जमा किया है। इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि जिन पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों का आकस्मिक निधन हो गया है उनके परिजन/वारिस उनकी मृत्यु की सूचना तत्काल कोषागार को दे जिससे अधिक हुए भुगतान की वसूली की जा सकें। —————– खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
– फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। घर के अंदर किचन में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिसके चलते हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड ने काफी प्रयास कर आग को बुझाया। कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई धन की खास हानि हुई।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में सोमवार की सुबह लगभग सात बजे सूर्यभान सिंह गौर की मां घर में किचन के अंदर गैस चूल्हे में खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद हड़काम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। पड़ोसी समाजसेवी अनुज परिहार ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया। ——————- छठ पर्व को लेकर एडवाइजरी जारी एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा ने बताया कि छठ पर्व पर डूबने की घटनाओं की रोकथाम हेतु एडवाइजरी जारी की गई है। जल में प्रवेश केवल चिन्हित घाटों के निर्धारित स्थानों पर ही करें जहाँ सुरक्षा व्यवस्था हो। स्थानीय प्रशासन या गोताखोरों के निर्देशों का पालन करें। नदी के किनारे घाट पर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर विशेष निगरानी रखें। अर्घा देने के लिए जलाशय के पास रस्सी, बांस या बैरिकेड लगाकर सीमांकन अवश्य करें। जितनी जरूरत हो उतनी ही गहराई तक जाएं। शांम और प्रातः काल के अर्घा के समय पर्याप्त रोशनी व निगरानी दल की व्यवस्था रखें। जल में अकेले प्रवेश करने से बचे कोशिश करें कि कई लोग एक साथ ही जल में प्रवेश करें। भीड़ अधिक हो तो धीरे-धीरे क्रमवार प्रवेश करें, धक्का-मुक्की न करें। अगर कोई जल में डूब रहा है या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरत पड़ने पर तुरंत 112 नम्बर या स्थानीय प्रशासन टीम को सूचित करें। गहरे पानी या तेज धारा वाले क्षेत्र में न जाएं। नशे की अवस्था में जल में प्रवेश न करें। नदी किनारे फिसलन भरे पत्थरों या मिट्टी पर खड़े न हों। भीड़ में बच्चों को अकेला न छोड़ें। अत्यधिक तेज आवाज में म्यूजिक या आतिशबाजी जैसी गतिविधियाँ नदी किनारे न करें। जल में फोटो या वीडियो लेने के लिए मोबाइल का प्रयोग न करें। बिना अनुमति के नाव या ट्यूब पर सवारी न करें। —————— हार्वेस्टर मशीन में गिरकर युवक की मौत एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिधांव में 15 दिन पूर्व आये 18 वर्षीय हार्वेस्टर में मशीन में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जनपद के थाना टहाखुर्द निवासी सुफात अली का पुत्र ज्ञाने आलम एक पखवारा पूर्व ललौली थाने के सिधांव गांव मजदूरी करने के लिए आया था। बताते है कि रविवार की शाम लगभग 5 बजे अचानक हार्वेस्टर मशीन में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का बाबा नूर आलम ने दी है। ——————- पालेसर से दबकर बालक की मौत एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में रविवार की शाम पालेसर के पहिये के नीचे आकर आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हरदासपुर गांव निवासी पप्पू सिंह का पुत्र प्रिन्स अपने कुछ हमजोली साथियों के साथ पैलेसर में चढ उतर रहे थे। तभी अचानक पैर फिसल जाने से प्रिन्स नीचे गिर पडा और पैलेसर का पहिया उस पर चढ गया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। —————– चोरों ने तीन घरों से उड़ाए नगदी व जेवर एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार व सोमवार की मध्य रात को अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर कल्लू परिहार के घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और एक कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने बक्सों से 2000 नगद व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। गृह स्वामी ने बताया कि वह पत्नी के साथ बीमार साले को कानपुर देखने गए थे जबकि बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे बताया कि लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति चोरी हुई है इसी प्रकार गांव में मोनू सिंह के घर के पीछे साड़ी का फंदा बनाकर चोर छत पर चढ़े और लोहे का जाल तोड़ दिया हालांकि चोर घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए और भाग निकले। मोनू सिंह के घर के बाद पड़ोसी राजेश निषाद के घर में चोर घुसे जहां पर चोरों ने राजेश निषाद और उनकी पत्नी सीता देवी निषाद के साथ मारपीट किया। घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
—————— युवक के ऊपर गिरी एचटी लाइन, मौत एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा नगर में 11000 वोल्ट की बिजली तार टूट कर गिरने से 18 वर्षीय युवक अनुज सिंह की मौके पर मौत हो गई। यह घटना रविवार की दोपहर लगभग एक बजे राजपूत नगर में हुई जब अनुज अपने खेतों में धान कूटने जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और तत्काल बिजली विभाग को सूचित कर आपूर्ति बंद करवाई। सूचना पर बिजली विभाग के जेई डीडी सोलंकी, पुलिस तथा राजस्व कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी और शव को हरदो सीएचसी भेजवाया। जेई डीडी सोलंकी ने विभाग से बात कर पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। चेयरमैन गीता सिंह ने भी सहयोग का वादा किया है। मृतक अनुज सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ाई कर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगी बिजली की तारें बहुत पुरानी और जर्जर हैं। इन्हीं तारों के भरोसे लगभग तेईस ट्यूबवेल संचालित होते हैं। ग्रामीणों के अनुसार पहले भी इन तारों के टूटने से कई बार फसलें जल चुकी हैं। विभाग की लापरवाही सामने आई है। —————– संदिग्ध हालत में गर्भवती नवविवाहिता की मौत एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के तौरा गांव में एक नवविवाहिता गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के अफोई चौकी अन्तर्गत तौरा गांव के अनूप सिंह लोधी पुत्र अमृत लाल लोधी ने हाजा थाना में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री साधना की शादी मार्च 2025 में जनपद के मलवां थाना अन्तर्गत सहिली गांव के अवधेश कुमार के लडके फूलसिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजनों द्वारा दहेज़ उत्पीड़न तथा मारपीट करते रहे और फोन से मायके में बात नहीं करने देते थे। मायके के सभी नंबर ब्लॉक कर दिए गए गये थे जिससे बात नहीं हो पा रही थी। मृतका के पिता ने बताया कि दीपावली के दिन उसकी बेटी की सास ने बताया कि आप अपनी बेटी को ले जाइये। इनको बुखार आ रहा है। मृतका छः माह की गर्भावस्था में थी। खान, पान और इलाज जांच आदि में भी ध्यान नहीं दिया जाता था। सुबह इलाज ले लिए ले जा रहे थे। तभी रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेटी की सास ने दीपावली के दिन चाय में कुछ डालकर पिलाया था। तभी से तबियत बिगड गई और इलाज भी नहीं कराया जिससे इलाज कराने ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर अफोई चौकी इंचार्ज राय साहब यादव, उप निरीक्षक राकेश कुमार सहित पुलिस बल पहुंचकर घटना की जानकारी करके विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा गया। —————— चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार की मौत एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव के रजी उल्ला का 19 वर्षीय पुत्र कामरान उल्ला, राशिद के घर से दावत खाकर अपने घर जा रहा था। तभी कोट गांव के बाहर ईदगाह मोड़ के पास समय लगभग 3 बजे के स्कार्पियो व बाइक सवार में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार कामरान बुरी तरह से घायल हो गया। साथ में बाइक सवार दो बच्चियां छिटककर दूर जा गिरी दोनों बच्चियां घायल हो गई। वहीं कामरान को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। कामरान अपने माता पिता के साथ किसानी का काम देखता था साथ ही ट्रैक्टर चलाता था। मौत की जानकारी होने पर मां सलमा बेगम, पिता रजी उल्ला व दोनों भाइयों के रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है प्राप्त होते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ——————- नवविवाहिता की आत्महत्या पर मायका पक्ष ने काटा बवाल एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के सराय सांबा नगरा ग्राम चक भुनगापुर चौराहे पर एक नवविवाहिता द्वारा जहर खाने की घटना पर लड़की वालों की ओर से आए परिजनों ने दरवाजे पर हंगामा काटा और लड़की को जबरन सल्फास की गोली खिलाने का आरोप लगाते हुए सजा देने की मांग की। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर दुर्गेश प्रसाद गुप्त के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तहसील प्रशासन तथा फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। मृतका के भाई बिन्नू पंडा ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। घटना की खबर लगते ही प्रधान मान सिंह यादव सहित मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।
मूल रूप से अलीपुर जीता जिला कौशांबी के रहने वाले तथा हाल मुकाम फतेहपुर हरि प्रसाद सैनी ने दान दहेज के साथ 5 मई 2025 को अपनी बेटी नेहा सैनी उर्फ रानी का विवाह उक्त ग्राम सभा के शिवम सैनी के साथ किया था। नेहा तीन माह की गर्भवती भी थी। जानकारी के अनुसार बीती रात नेहा ने जहर खा लिया। पिता हरि प्रसाद का आरोप है कि उसकी बेटी को जबरन सल्फास की गोली खिलाई गई है। रात लगभग 8 बजे की घटना है। लगभग दस बजे उन्हें सूचना दी जाती है। फतेहपुर में डॉक्टरों द्वारा हाथ खड़े कर लेने के बाद नेहा को कानपुर ले जाया गया। पिता का कहना है कि अस्पताल में उसकी बेटी ने मरने के पहले जबरन सल्फास खिलाने की बात कही थी। पिता ने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले उनकी लड़की के साथ मारपीट भी की गई थी। लड़का हमेशा दहेज की मांग करता था। उसकी मांग पर फ्रिज लाकर घर में रख लिया गया था कि समय निकालकर बेटी के यहां पहुंचा दिया जाएगा। घटना के बाद बेटी की ससुराल में लड़की पक्ष के परिजनों ने हंगामा करते हुए घर में लड़की की मां से मारपीट भी की। लड़का सहित पुरुष परिजन घर से गायब हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लड़की की मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।