व्यापार मंडल ने नवागंतुक कोतवाली प्रभारी से की शिष्टाचार भेंट

    व्यापार मंडल ने नवागंतुक कोतवाली प्रभारी से की शिष्टाचार भेंट
– कानून व्यवस्था को बनाया जाएगा चुस्त-दुरूस्त: राजकुमार
फोटो परिचय- नवागंतुक कोतवाल को बुके भेंटकर स्वागत करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। बुधवार को खागा कोतवाली में आए नवागंतुक कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने प्रथम शिष्टाचार भेंट कर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। नवागंतुक कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ हैं। व्यापारियों के साथ अगर कोई भी अराजकतत्व अराजकता करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता है कि नगर व क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना और अगर इसमें कोई भी बाधा बनता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर के सर्राफा बाजार सहित प्रमुख बाजारों में पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सभी को 15 दिनों के अंदर नगर में मजबूत पुलिसिंग दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा अपराध में किसी प्रकार की कोई भी सिफारिश स्वीकार नहीं होगी। साथ ही किसी भी सामाजिक व्यक्ति के साथ गलत नहीं होगा। कोतवाली प्रभारी के विचारों को सुनकर जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि अब नगर में कानून का राज होगा। नगरवासियों व क्षेत्रवासियों को अराजकतत्वों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को आश्वस्त किया कि हर अच्छे कार्यों में हम और हमारा व्यापार मंडल आपका सहयोग करेगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, अरुण केसरवानी, नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, महामंत्री दिनेश सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष राकेश केसरवानी, रामप्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद, मनोज शुक्ल, संजीत सिंह, शमीम अहमद, निर्मल सिंह यादव, सच्चे, कमलेश बाजपेई, जावेद हाफिज, अनुपम शुक्ल, शब्बीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *