समिति ने मनाया अटल जी का जन्मदिन,,, एसएनएस फार्मेसी एंड क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

समिति ने बच्चों संग मनाया अटल जी का जन्मदिन
– जरूरतमंद बच्चों के बीच जैकेट का किया वितरण
फोटो परिचय- बच्चों के साथ अटल जी का जन्मदिन मनाते समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। युवा विकास समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्म दिवस के अवसर पर अल्लीपुर स्थित गरीब झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस दौरान बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जैकेट व गर्म कपडों का वितरित किया गया। संगठन अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि संगठन कई वर्षों से ठंड में गरीबों के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। नेकी की दीवार के माध्यम से हजारों लोगों को कपड़े उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, नगर अध्यक्ष आफताब, मुकेश, अमन, अंकित अभिनेत्री, विकास श्रीवास्तव, पंकज शुक्ला, हरिओम बाजपेई, दीप कुमार, वीवी तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

   एसएनएस फार्मेसी एंड क्लीनिक का हुआ उद्घाटन
फोटो परिचय-  फार्मेसी एंड क्लीनिक का उद्घाटन करतीं संचालक मां।


फतेहपुर। शहर के डाक बंगला स्थित तांबेश्वर रोड में एसएनएस फार्मेसी एंड क्लीनिक का उद्घाटन संचालक रिजवान की मां ने फीता काटकर किया। संचालक ने बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी एवं आयुर्वेदिक दवाएं उचित दर पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां डॉक्टर अनमोल पटेल प्रतिदिन ओपीडी का कार्य देखेंगे। उद्घाटन के अवसर पर आए हुए मरीज का निशुल्क प्रशिक्षण किया गया। इस अवसर पर ऋषि रंजन, डॉक्टर मनीष, दानिश सिद्दीकी, गौरव सिंह पटेल, अभिषेक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *