तत्कालीन डीएम के पिता चिकित्सक डा. महेन्द्र सिंह ने कराया निर्माण

   बांके बिहारी मंदिर परिसर में पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन
तत्कालीन डीएम के पिता चिकित्सक डा. महेन्द्र सिंह ने कराया निर्माण
फोटो परिचय-  पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन करते डा. महेन्द्र सिंह व अन्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– शहर के शांतीनगर जीटी रोड स्थित बांके बिहारी सेवा समिति के व्यवस्थापक प्रदीप गर्ग के कुशल नेतृत्व में बांके बिहारी परिसर में नवनिर्मित पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन समारोह श्रद्धा व गरिमा के साथ हुआ। पुस्तकालय का निर्माण पूर्व जिलाधिकारी अन्जनेय कुमार के पिताजी चिकित्सक डॉ. महेंद्र सिंह द्वारा कराया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र सिंह एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसे शिक्षा और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
उद्घाटन से पूर्व विधिवत पूजन-हवन का आयोजन किया गया। बाद में विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं व नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में एडीएम, एसडीएम सदर, सदर तहसीलदार, एडीएम न्यायिक सुनील कुमार, फतेहपुर जनपद के पूर्व विधायक विक्रम सिंह अनिल सिंह गौतम काली शंकर मामा, अभय गुप्ता, शाश्वत गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, नगर पालिका ईओ रविंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, सुशील मिश्रा, मनीष गुप्ता, मोनू श्रीवास्तव, अभिनव यादव, तरुण पुरवार रवि तिवारी, राजेंद्र शुक्ला, अमित शरण बॉबी, अमित सोनी, बबलू सोनी सहित समाज के अनेक प्रतिष्ठित व सामाजिक लोग मौजूद रहे। प्रदीप गर्ग ने कहा कि यह पुस्तकालय युवाओं को ज्ञान से जोड़ने और संस्कारों के संवर्धन का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में जनसहभागिता उत्साहपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *