प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष ने बच्चों को वितरित की किट
प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष ने बच्चों को वितरित की किट
प्लेवे स्कूल में चल रहा 24 वां समर स्पोर्ट्स कैंप
– प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष ने बच्चों को वितरित की किट
फोटो परिचय- कैंप में शामिल बच्चों को किट का वितरण करते प्रेस क्लब अध्यक्ष मो0 शमशाद। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के शादीपुर स्थित प्लेवे इंग्लिश स्कूल में 24 वां समर स्पोर्ट्स कैंप चल रहा है। गुरूवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद ने बच्चों के बीच किट का वितरण किया। किट में ड्रेस, टी-शर्ट व लोवर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
स्पोटर््स इंडिया के संस्थापक आसिफ जुबैर फैजी ने बताया कि यह ड्रेस दिल्ली की प्रामी वेकपम कंपनी के एमडी आसिफ हाशमी ने स्पांसर की है। उन्होने बताया कि कैंप हर साल की भांति हर्षोल्लास के साथ 18 मई से लगाया गया है। जिसमें क्रिकेट व बैडमिंटन के चालीस बच्चों ने प्रतिभाग किया। कैंप का मकसद है कि खेल को बढ़ावा दिया जाए। शहर के बच्चे खेलकर आगे बढ़े और देश व जनपद का नाम रोशन करें। क्रिकेट कोच मो0 मारूफ ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया और प्लेवे इंग्लिश स्कूल के खेल प्रशिक्षक इसरार अहमद राजू ने बच्चों को उत्साहित किया। कैंप में प्रातः छह बजे से साढ़े सात बजे तक योगा व फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। शाम को चार बजे से साढ़े छह बजे तक क्रिकेट व बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाता है। स्कूल के प्रबंधक हुसैन जाफरी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर फहमी मजहर, सफदर जमील हाशमी, जमाल, देवेन्द्र पटेल, मो0 वसीम, मो0 मतीन, उस्मान अख्तर, तेज बहादुर सिंह, आलोक सिंह, रतन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।