जनपद का लाल बना एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर,आगमन पर स्वागत

     जनपद का लाल बना एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर
– घर आगमन पर हुआ ज़ोरदार स्वागत
फोटो परिचय-एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर बनने के बाद सिद्धार्थ सिंह चंदेल का स्वागत करते लाग।
फतेहपुर। मेधा किसी की मोहताज नहीं होती हौसलों के लिए केवल एक उड़ान ही काफी है। जनपद के लाल सिद्धार्थ सिंह चंदेल ने इस कहावत को चरितार्थ किया। एफ कैट में ऑल इंडिया रैंक 135 हासिल कर भारतीय वायु सेना में फ्लाईंग अफसर के पद पर चयनित होकर परिवार ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया।
शहर के कलक्टरगंज निवासी व भाजपा नेता विक्रम सिंह चंदेल व माता अभिलाषा सिंह चंदेल के पुत्र सिद्धार्थ सिह चंदेल का चयन होने के बाद प्रथम घर आगमन पर परिजनों रिश्तेदारों व मोहल्लेवासियों द्वारा फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। सिद्धार्थ सिंह चंदेल ने बताया कि हाई स्कूल व इंटरमीडियट महर्षि विद्या मंदिर से व ग्रेजुएशन आदर्श महाविद्यालय औंग से किया। जिसके पश्चात लखनऊ से एयरफोर्स परीक्षा की तैयारी की। बचपन से ही देशसेवा करना उनका सपना था। उन्होंने एफ कैट की परीक्षा दी जिसमे आल इंडिया रैंक 135 क्लीफाई की जिसके पश्चात उनका चयन भारतीय वायुसेना के फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर किया गया। सिद्धार्थ सिंह चंदेल प्रद्युम्न नारायण सिंह व विद्या देवी के पौत्र है, पिता भाजपा नेता विक्रम सिंह चंदेल शहर के प्रतिष्ठित व्ययवसाई व कलेक्टर गंज स्थित प्रतिष्टित मैरिज लान अभिलाषा गार्डन के स्वामी है। परबाबा ब्रिटिश पीरियड में थानेदार के पद रहे है। एयर फोर्स में माटी के लाल का चयन होने पर के बाद घर आगमन पर लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत कर व मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इस मौके पर भाजपा नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एमजीपीजी कालेज स्वरूप राज सिंह जुली, अमित शिवहरे, नितिन सिंह, चंदर मौर्या, सर्वेश सैनी, उदयवीर सिंह, बुद्धराज सिंह, संजय सिंह, रवि कश्यप, शोबी कासिम, राजेन्द्र केसरवानी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *