महिला जनसुनवाई छह को
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि छह अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन जीटी रोड में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की सह अध्यक्षता में प्रस्तावित जागरूकता चौपाल एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
————————————
झूले के फंदे में फंसकर बालक की मौत, पेड़ से लटका मिला युवक शव
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में झूले की रस्सी का फंदा बच्चे की गर्दन में फंसकर मौत हो गई। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर बसंती खेड़ा गांव में एक युवक का पेड़ पर शव लटका मिला है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम छोटकू पासवान का आठ वर्षीय बेटा ऋषि झूला झूल रहा था। अचानक झूले की रस्सी उसके गले में कस गई। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। निजी डाक्टरों के पास भी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाल सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत की जानकारी मिली है। उधर कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव में पेड़ में अधेड़ का शव फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला। सुबह लोग खेत गए शव देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। बसंती खेड़ा गांव निवासी शिव प्रसाद पुत्र स्व0 कामता प्रसाद 50 वर्ष घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं आया। परिजन खोजबीन करते रहे, पता नहीं चल सका। सुबह आज जब गांव वाले शौंचक्रिया के लिए जंगल गये तो वहां आम के पेड़ से लटका शिव प्रसाद का शव देख इसी जानकारी मृतक के घर वालों की दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई तो मौके में भीड़ लग गई। सूचना पाते पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
——————————–
नोन नदी में डूबकर बालिका की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगलापुर में अपनी हमजोली साथियां के साथ नोन नदी में नहाने गयी 8 वर्षीय बालिका की डूबकर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के थाना सुमेर गांव धुंधपुर गांव निवासी रामबली की पुत्री मोहनी अपने ननिहाल भगलापुर गांव में रहती थी। बताते है कि शनिवार की शाम लगभग 5 बजे वह अपने हमजोली कुछ सहेलियों के साथ नहाने गयी थी। यमुना के बढ़ने के कारण नोन नदी का पानी उल्टा बह रहा था और खेतों में आ गया। सहेलियों के साथ नहाते समय बालिका गहने नाले में जा गिरी जिससे डूब जाने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
——————————-
दबंग भाईयों ने मामू संग मिल युवक को किया लहूलुहान
– घायल की पत्नी ने बताया कि सुलह न करने पर दे रहे जान से मारने की धमकी
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी में शनिवार की देर शाम घर पर चढ़कर पड़ोसी के घर के समाने थूकने व कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर दबंग भाईयों ने अपने मामू के साथ मिलकर 42 वर्षीय युवक को घर सामने लाठी डन्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव करने आये छोटे भाई को भी हमलावरों ने पीट दिया। घायलावस्था में युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने घायल का मेड़िकल परीक्षण करवाया।
जानकारी के अनुसार पूर्वी पनी मोहल्ला निवासी स्व0 सईद अहमद का पुत्र राशिद को पड़ोसी आमिर, आदिल, फादिल पुत्रगण नन्हे ने अपने मामू अकरम के साथ मिलकर राशिद के घर के सामने लाठी डन्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर भाई आशिफ बचाने आया तो उसे भी हमलावरों ने मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। परिजन घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुये जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार की दोपहर घायल राशिद ने बताया कि आमिर व उसके दोनो भाई दबंग किस्म के हैं और अपने घर की छत में चढ़कर उसके घर के सामने थूंकना व कूड़ा फेंकते है इसका विरोध जब किया तो तीनों भाईयों ने अपने मामू के साथ मिल उस पर जानलेवा हमला किया है। वहीं सदर अस्पताल में इलाज करा रही पत्नी श्री बेगम ने बताया कि हमलावर मारने के बाद सुलह करने का दबाव बना रहे है न करने पर मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस अगर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं करती है तो किसी भी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
————————————–
फायर बिग्रेड़ की गाड़ी पलटी, फायरमैन घायल
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर तपस्वी नगर के समीप रविवार की शाम अनियंत्रित होकर फायर बिग्रेड़ की गाड़ी पलट जाने से 50 वर्षीय फायरमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे समाजसेवी ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बताते चलें कि रविवार की शाम लगभग 4ः30 बजे तपस्वी नगर के समीप आ रही फायर बिग्रेड़ की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। वाहन में सवार फायरमैन अमरनाथ तिवारी घायल हो गये। जबकि साथ में रहे एसआई दीपक बाल-बाल बच गये। घटना की सूचना पाकर समाजसेवी अशोक तपस्वी तत्काल वैन लेकर मौके पर पहुंचे और घायल फायर मैन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।