परिजनों ने प्रेमिका व उसके परिजनों पर प्रताड़ना और साजिश का लगाया आरोप

      प्रेमिका की देखभाल कर रहा युवक रहस्यमय ढंग से लापता
परिजनों ने प्रेमिका व उसके परिजनों पर प्रताड़ना और साजिश का लगाया आरोप

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन उरई जालौन — शहर के मेडिकल कॉलेज में इलाजरत अपनी प्रेमिका की देखभाल कर रहा एक युवक आधी रात के बाद से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता युवक के परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना, धमकी देने और युवक को गायब करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामले की जानकारी तब सामने आई जब लापता युवक के पिता ने पुलिस अधीक्षक जालौन और कोतवाली प्रभारी उरई से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। साथ ही मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस को भी बेटे के लापता होने की सूचना दी गई है।
पिता के गंभीर आरोप
लापता युवक शुभाशीष के पिता अरविंद कुमार के अनुसार, उनका बेटा अपनी प्रेमिका की देखभाल के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में रुका हुआ था। बताया गया कि बीते दिन प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाने को लेकर नाले में छलांग लगा दी थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
पिता का आरोप है कि उसी रात प्रेमिका के पिता चंद्रभान और उसके भाई ने शुभाशीष के साथ गाली-गलौज, बदसलूकी और मारपीट की। आरोप यह भी है कि प्रेमिका के भाई ने शुभाशीष को “सबक सिखाने” की धमकी दी थी।
प्रेमिका के पास मिला मोबाइल, सुराग नहीं
घटना के बाद से शुभाशीष का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है कि युवक का मोबाइल फोन उसकी प्रेमिका के कब्जे में मिला है। परिवार का मानना है कि मोबाइल की कॉल डिटेल से कई अहम सुराग मिल सकते हैं, लेकिन अब तक युवक के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
परिवार ने पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग
कोतवाली जालौन क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी अरविंद कुमार ने प्रेमिका और उसके भाई को इस पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए, युवक को सकुशल बरामद किया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *