साहू समाज के मेधावियों का सम्मान समारोह 12 सितंबर को होगा
साहू समाज के मेधावियों का सम्मान समारोह 12 सितंबर को होगा
साहू समाज के मेधावियों का सम्मान समारोह 12 सितंबर को होगा
फोटो परिचय- बैठक करते भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के पदाधिकारी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 सितंबर को समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं नवनियुक्त कर्मचारियों के सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन राधा कृष्णा गेस्ट हाउस जमालपुर में किया जाएगा।
कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं या 12 वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ ही प्रतिभाशाली युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने पिछले वर्ष विभिन्न सरकारी संस्थानों में नौकरी प्राप्त की है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद साहू के कार्यालय में राजू साहू जिलाध्यक्ष, अवधेश साहू महामंत्री, कैलाश चन्द्र साहू संगठन मंत्री, मलय प्रकाश साहू जिला प्रचार मंत्री, प्रदीप साहू युवा जिलाध्यक्ष, आदित्य साहू युवा जिला उपाध्यक्ष, सौरभ साहू नगर अध्यक्ष, पंकज साहू नगर महामंत्री, संजय साहू नगर उपाध्यक्ष, गौरव साहू, नीरज गुप्ता के अलावा जिला व ब्लॉक स्तर के समस्त कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। महासभा के पदाधिकारियों ने समाज के सभी सदस्यों से आहवान किया कि गरिमामय आयोजन में सभी अभिभावक अपने बच्चों को लेकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज के गौरव को बढ़ाए। सभी अभिभावक संगठन के पदाधिकारियों से अपने बच्चों के अंकपत्र की फोटो या फोटोकॉपी भेजने का भी आहवान किया।