इफको किसान सेवा केंद्र में नहीं खत्म हो रहा खाद का संकट.मुक्की के बीच बंटी डीएपी खाद

पुलिस की मौजूदगी में धक्का मुक्की के बीच बंटी डीएपी खाद
– इफको किसान सेवा केंद्र में नहीं खत्म हो रहा खाद का संकट
फोटो परिचय- इफको किसान सेवा केंद्र के बाहर लगी किसानों की भीड़।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। कस्बे के इफको किसान सेवा केंद्र में डीएपी खाद का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात को एक ट्रक में 400 बोरी डीएपी खाद आई थी। बुधवार की सुबह बांटी गई एक-एक किसान को सिर्फ एक-एक बोरी डीएपी खाद मिली खाद लेने के दौरान किसानों के बीच आपस में धक्का मुक्की हुआ बहस हुई हालांकि पुलिस मौजूद रही।


कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति के बगल में स्थित इफको किसान सेवा केंद्र में डीएपी खाद का संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे से डीएपी खाद बांटने का काम शुरू हुआ। डीएपी खाद लेने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भीड़ देखी गई। डीएपी खाद लेने को लेकर किसानो के बीच जमकर धक्का मुक्की और बहस होती दिखाई दी। हालांकि पुलिस भी मौजूद रही। पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद बांटी गई एक किसान को सिर्फ एक-एक बोरी ही डीएपी खाद मिल पाई जिसको लेकर किसान असंतुष्ट नजर आए। तमाम किसान बिना डीएपी खाद लिए बैरंग अपने घर वापस चले गए। इस संबंध में इफको किसान सेवा केंद्र प्रभारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 400 बोरी डीएपी खाद आई थी। एक-एक किसान को एक-एक बोरी डीएपी खाद दी गई है। जब पुनः खाद आएगी तो फिर से बांटी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *