एक माह से लापता युवक का हत्यायुक्त शव बरामद, अन्य लघु खबरों के साथ
एक माह से लापता युवक का हत्यायुक्त शव बरामद, अन्य लघु खबरों के साथ
फुद्दी का पुरवा में बजबजा रहीं नालियां
– रोड पर भरा गंदा पानी, निकलना मुश्किल
गूगल से लिया गया चित्र
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – हथगाम, फतेहपुर। हथगाम ब्लॉक के ग्राम फुद्दी का पुरवा गांव में कई महीनो से साफ सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालिया बजबजा रही हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
कीचड़ भरे रस्ते से निकलते समय बुजुर्ग व बच्चे गिरकर चोटहिल हो जाते है। ग्रामीणों ने प्रधान से कई बार रोड व नालियों में भरे गंदे पानी को लेकर शिकायत की लेकिन कई महीनों के बाद भी नालियों में भरा गंदा पानी नहीं निकाला गया। महीनों से सफाई न होने से गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नालियां जाम हो चुकी हैं। गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गांव के रहने वाले महेंद्र, गुलाब आदि लोगों का कहना है कि गांव में सफाई नहीं होने से गंदगी से परेशान हैं। ग्राम प्रधान से कहने के बाद भी स्थिति जास का तस बनी हुई है।
———————————– इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रही पीड़िता
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़- खागा, फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के कस्बा निवासिनी पीड़िता तबस्सुम बानो पुत्री मुमताज अली ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस का रहने वाला राशिद पुत्र नाइम पीड़िता को कई वर्षों से छेड़छाड़ कर परेशान करता आ रहा है। पीड़िता ने बताया कि वह असहाय विधवा महिला है। लोक लाज के भय से चुपचाप अन्य सहती रही परंतु आरोपित युवक जबरन अब पीड़िता से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा है। पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर दबंग युवक गाली गलौज कर बेहद तंग कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि वह लगातार प्रशासन से न्याय की आस में थाने के चक्कर काट रही हैं। रसूख और सिस्टम के दम पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि मामला की जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————————————- दूधिया की अचानक हुई मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराईनटोला दूध देने आये 38 वर्षीय दूधिया की अचानक चक्कर पर गिर पडा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी काशी प्रसाद का पुत्र रामप्रकाश जो दूध बेंचने का काम करता था। बताते हैं कि आज लगभग दिन में लगभग 11 बजे मुराईनटोला आंगनबाडी के समीप घर में दूध देने के बाद ही अचानक उसे चक्कर आ गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं मृतक के पास मिले मोबाइल के जरिये उसके परिजनो के सूचना दे दी। जिससे रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
————————————- लोडर ने मासूम को रौंदा, मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम जहांगीरपुर के समीप घर के बाहर खेल रही दो वर्षीय मासूम बच्ची को बेकाबू लोडर ने कुचल दिया। जिससे मासूम की घटना स्थल पर मौत हो गयी। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर गांव निवासी पुत्तन की पुत्री आस्था घर के बाहर खेल रही थी। तभी विपरित दिशा से आ रही लोडर ने मासूम बच्ची को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में लेते हुये शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
————————————— एक माह से लापता युवक का हत्यायुक्त शव बरामद
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। विगत एक माह दस दिन से लापता 26 वर्षीय युवक का शव सदर कोतवाली क्षेत्र के राधेश्याम कोल्ड स्टोर के समीप स्थित बन्द पडे पेट्रोल पम्प के समीप से पुलिस ने बरामद किया है।
बताते चलें कि बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के रजीपुर गांव निवासी नयन सिंह का पुत्र जीतू उर्फ जितेन्द्र 5 जून को अपने मित्र विमल उर्फ चुनका निवासी भैरमपुर व अन्य दो लोगों के साथ शादी समारोह में थरियांव थाना क्षेत्र के अर्न्तगत गया था। तब से वह लापता हो गया। आठ जून को मृतक के मामा धरमपाल थरियांव थाने के गुमशुदगी की रिर्पाेट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस ने प्रार्थना पत्र ले लिया लेकिन गुमशुदगी नहीं लिखी। उधर परिजन जीतू की खोज में लगातार लगे थे। मंगलवार की शाम राधेश्याम कोल्ड स्टोर के समीप बन्द पडे पेट्रोल पम्प से पुलिस ने शव बरामद करते हुये विच्छेदन गृह भेजा है। जहां शिनाख्त के बाद मृतक के मामा धरमपाल ने बताया कि लगातार पुलिस ने भांजे की तलाश की बात कही जा रही थी लेकिन पुलिस आनाकानी कर रही थी। यही नहीं उसने बताया कि उन्हे शक है कि उसकी हत्या कर दी जायेगी लेकिन पुलिस की कार्यशैली के चलते आखिकार उसके भांजे की विमल उर्फ चुनका ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और धरने पर बैठेंगे।
—————————————- डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मवई झारखण्डी के बीच डीसीएम की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम दयालपुर मजरे लोहरी निवासी जगतपाल का पुत्र रामखेलावन मंगलवार की शाम अपने नाती के बर्थडे का कार्ड बांटने हथगाम थाने के छिवलहा गया था। वापस लौटते समय जब वह मवई व झारखण्डी के बीच पहुंचा तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे अधेड की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 19 जुलाई को नाती का बर्थडे है।
————————————— करंट लगने से महिला की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ — फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर में बुधवार की सुबह फर्राटा पंखा चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भैरमपुर गांव निवासी रामकिशोर की पत्नी धरमादेवी बुधवार की सुबह घर की साफ सफाई कर रही थी। तभी कमरे में रखा फर्राटा पंखा उठाकर दूसरी ओर रखने लगी इसी बीच वह करंट की चपेट में आयी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
—————————————– महिला को चार पहिया ने मारी टक्कर मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज बस स्टाप के समीप मंगलवार की शाम पैदल मंदिर जा रही 45 वर्षीय महिला को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार ज्वालागंज मोहल्ला निवासी रामू गुप्ता की पत्नी माया गुप्ता मंगलवार की शाम लगभग सात बजे पैदल बांके बिहारी मंदिर पूजा करने जा रही थी। जब वह ज्वालागंज बस स्टाप के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने सदर अस्पताल मोर्चरी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।