यूपी बोर्ड परीक्षा में एमआईसी के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय

  यूपी बोर्ड परीक्षा में एमआईसी के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय
92 व 93 फीसदी अंक लाकर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का बढ़ाया मान
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में 10 वीं के 90.11 व 12 वीं के 81.15 परीक्षार्थी सफल हुए। इसमें अशासकीय विद्यालय एमआईसी के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में क्रमशः 92 व 93 फीसदी अंक अर्जित कर अपने विद्यालय व गुरूजनों का मान बढ़ाया है।
बताते चले कि एमआईसी यानी मुस्लिम इण्टर कालेज के 10 वीं के छात्रों का रिजल्ट 86 प्रतिशत और छात्राओं का 100 प्रतिशत आया है। 12 वीं के छात्रों ने और भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें छात्रों ने 95.45 प्रतिशत व छात्राओं ने 90.3 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर कालेज का नाम रौशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 रफीक अहमद ने बताया कि 12 वीं के 16 छात्र-छात्राओं ने विद ऑनर परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं 69 छात्राएं व 28 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। 10 वीं में बालिकाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। वहीं 12 वीं में साइन्स के बालकों का भी परीक्षा परिणाम सौ फीसदी आया है। 10 वीं की छात्रा अलशिफा कय्यूम ने मैथ में 100 में 100 अंक के साथ 90 प्रतिशत अंक व 12 वीं की छात्रा सफिया खान ने 86 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में टाप किया है। बालकों में 12 वीं के मो० अहद 79.2 फीसदी अंक लाकर स्कूल में अव्वल रहे। प्रधानाचार्य डा० रफीक अहमद ने सभी मेधावी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 9 से 10 व 11 से 12 वीं कक्षा में आने वाले बालक व बालिकाओं से परीक्षा में सम्मानपूर्वक पास होने वाले बड़े भाइयों व बहनों से प्रेरणा लेकर आगामी बोर्ड परीक्षा में और भी बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त की है। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में सहयोग के लिए अभिभावकों का भी आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *