प्रधानों की समस्याओं को लेकर गरजा प्रधान संगठन,डीएम को सौंपा ज्ञापन

  प्रधानों की समस्याओं को लेकर गरजा प्रधान संगठन       
डीएम को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन, निस्तारण की उठाई मांग
फोटो परिचय-कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते प्रधान संगठन के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शासन की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में आ रही दिक्कतों को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में गरजा और जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों का निस्तारण किए जाने की मांग की।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवई मंे पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना खेल मैदान, अन्नापूर्णा भवन, आंगनबाड़ी केंन्द्र, आरआरसी सेन्टर, पंचायत घर बनवाने में चयनित जमीन के कब्जे हटवाने में दिक्कते आती हैं। इस कार्य में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम सहयोग नहीं करती। ग्राम पंचायतों में कब्जेदार फर्जी पट्टा व घरौली लेकर आ जाते हैं। बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में पानी की टंकियां बनी हैं वहां सड़कें टूटी पड़ी हैं, बहुत जगह लीकेज भी है। जिससे जनमानस परेशान है। अन्नापूर्णा भवन व खेल मैदान निर्माण के लिए जो भी प्राक्कलन जनपद में भेजे जाते हैं उनमें अवैध रूप से वसूली की जाती है। पैसा न देने पर स्टीमेट वापस ब्लाक भेज दिए जाते हैं और स्टीमेट का रेट कम करने की धमकी दी जाती है। ग्राम पंचायतों में जो भी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कराए जा रहे हैं उसमें अधिकतर मिट्टी पुराई की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें खनन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा ट्रैक्टर सीज कर दिए जाते हैं और अवैध खनन माफियाओं को बढ़ावा दिया जाता है। कहा कि प्रधान व कब्जेदारों से लड़ाई झगड़ा हो रहा है। अवैध कब्जा हटाने में प्रधान के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं। वहीं राजस्व विभाग द्वारा सांठगांठ कर फर्जी घरौनियां व फर्जी पट्टे बनाकर सरकारी जमीन अतिक्रमण कराया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है। सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कराकर निस्तारण किया जाए। इस मौके पर जितेन्द्र कुमार, श्यामू पाल, सोनू सिंह, बीरेन्द्र शिवहरे, उमाशंकर, मनोज कुमार, भोला शंकर, जितेन्द्र कुमार साहू, मनोज कुमार, अवधेश यादव, सूर्य प्रकाश, भोला शंकर द्विवेदी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *