चिड़िया पंछी देखकर चहकी बिटिया रानी, जन्म से दृष्टिहीन को मिली रोशनी
जिले के लिए श्री रामसनेही अस्पताल बना सूर्य और चाक्षुष देव
गौरवान्वित हुए पूर्व सांसद डाक्टर अशोक पटेल बोले पिताजी के नाम पर मिली बड़ी प्रार्थना
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर -फ़तेहपुर जीटी रोड स्थित श्री रामस्नेही अस्पताल नित्य नए कीर्तिमान को छूता जा रहा जिले की जनता को मेडिकल सुविधाओं के लिए नित्य नए नए अव्विष्कारी इलाज सुनने को ज़रूर मिल रहे इसी कड़ी में जिला फ़तेहपुर के खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदो के रहने वाले लल्लू सिंह की 14 वर्षीय पुत्री जो जन्म से ही अंधी थी जिसका श्री राम सनेही अस्पताल में फेको विधि द्वारा किये ऑपरेशन में उसकी आंख की रोशनी पूरी तरह आ गयी जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई
वही श्री रामस्नेही अस्पताल के ऑनर पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक पटेल ने बताया कि हम लोगो द्वारा खागा क्षेत्र में कैम्प लगाया गया था जहाँ डॉक्टर आलोक पटेल द्वारा जांच में इस 14 वर्षीय बेटी लक्ष्मी पुत्री लल्लू सिंह निवासी ग्राम हरदो में जन्मजात अंधी पायी गयी जिसका इलाज हमारे यहाँ सीतापुर से आने वाले डाक्टर संदीप शर्मा द्वारा फेको विधि द्वारा ऑपरेशन किया गया गया जिसमें उसकी आंख की रोशनी वापस आ गई हम सब गौरवान्वित हैं – अज़रा न्यूज़