घटना में प्रयुक्त राड, अवैध पिस्टल, कारतूस समेत 66000 रूपए नगद बरामद

       अमित हत्याकाण्ड का खुलासा, चार हत्यारे गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त राड, अवैध पिस्टल, कारतूस समेत 66000 रूपए नगद बरामद
फोटो परिचय-  पत्रकारों से बातचीत करते एसपी अनूप कुमार सिंह एवं पीछे खड़े हत्यारे।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नौ दिन पूर्व चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमौली-सरहन बुजुर्ग मार्ग में मिले युवक के हत्यायुक्त शव का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस हत्याकाण्ड में शामिल चार हत्यारों को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं घटना में प्रयुक्त रॉड, अवैध पिस्टल-कारतूस समेत 66000 रूपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 27 सितंबर की शाम चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरहन बुजुर्ग निवासी अमित कुमार उर्फ ललित पुत्र अशोक कुमार ग्राम झलिया में भंडारा खाने के लिए घर से निकला था। अगले दिन 28 सितंबर को अमौली-सरहन बुजुर्ग मार्ग पर सड़क किनारे उनका हत्यायुक्त शव मिला था। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचनात्मक कार्रवाई में प्रकाश में आए अभियुक्त शिवा पुत्र स्व0 अजय, सतेन्द्र उर्फ शानू पुत्र रजयपाल, खागला कुमार पुत्र कमलेश निवासीगण ग्राम खदरा थाना चांदपुर व मृतक का सौतेला भाई सचिन उर्फ गोलू पुत्र अशोक निवासी ग्राम सरहन बुजुर्ग थाना चांदपुर को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पिस्टल, कारतूस, 66000 रूपए बरामद किए। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में संलिप्त हनी उर्फ कौशिक पुत्र भरत मिलन निवासी महुआखेड़ा थाना बिंदकी व शनी पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बकेवर थाना बकेवर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि मृतक अमित कुमार एवं अभियुक्त सचिव उर्फ गोलू आपस में सौतेले भाई हैं। अभियुक्त सचिन व सह अभियुक्त शिवा की मौसी के ननंद का लड़का है। अभियुक्त सचिन उर्फ गोलू ने अपने रिश्तेदार शिवा से सौतेले भाई अमित कुमार की हत्या करने की बात करीब डेढ़ माह पूर्व की थी। शिवा ने सचिन से हत्या के लिए आठ लाख रूप्ए की मांग की थी बाद में पांच लाख में बात तय हो गई थी। हत्या से पूर्व पूरा पैसा देने की बात हुई थी। जिस पर अभियुक्त सचिन ने स्वयं शिवा को अलग-अलग तारीखों में पांच लाख रूपए दे दिया था। शिवा ने सचिन से हत्या के लिए एक पिस्टल भी खरीदवाई थी। काम हो जाने पर शिवा को एक ट्रैक्टर भी खरीदवाने का वादा किया था। शिवा ने शानू उर्फ सतेन्द्र व खागल को डेढ़ लाख में हायर किया। जिसके बाद 26 सितंबर को अमित की हत्या करने के लिए योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। मृतक के सौतेले भाई सचिन ने पूछताछ में बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर सौतेले भाई की हत्या करने का प्लान किया था ताकि उसकी पूरी संपत्ति उसे मिल जाए। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चांदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक सुरजीत कुमार, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रदीप कुमार, दिग्विजय सिंह, जय प्रकाश यादव, कांस्टेबल भीम प्रकाश, धीरज सिंह यादव, श्रीकेश यादव, अमित कुमार राय, धीरज कुमार यादव, अजय यादव, महिला कांस्टेबल प्रीती यादव के अलावा प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस तारा सिंह मय टीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *