डीएम के निर्देश पर पहुंची टीम ने निभाई महज औपचारिकता

कब्रिस्तान की भूमि कब्ज़ा मुक्त करने की मांग
डीएम के निर्देश पर पहुंची टीम ने निभाई महज औपचारिकता
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने जाते पूर्व सैनिक अब्दुल हमीद फौजी व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बहुआ स्थित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा करने की लगातार शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची टीम पर कब्रिस्तान को अवैध कब्ज़ा मुक्त करने की जगह केवल औपचारिकता निभाने का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता ने कब्रिस्तान की भूमि को पूरी तरह से अवैध कब्जे से मुक्त न करने की डीएम से पुनः शिकायत की है।
समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक अब्दुल हमीद फौजी ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बहुआ स्थित कब्रिस्तान की गाटा संख्या 673, 674, 1778 आदि पर अवैध कब्ज़ा को लेकर उनके द्वारा लगातार शिकायत दर्ज करवाई गई थी। वर्ष 2019 में राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए दो माह का समय दिया गया था। समय सीमा बीतने जे बाद भी राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर उनके द्वारा शासन व प्रशासन को लगातार लिखा पढ़ी की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर 30 नवंबर 2024 को नायब तहसीलदार हुसैनगंज अमृत प्रभात यादव व अधिशासी अधिकारी आशीष चौधरी के नेतृत्व में लेखपाल धर्मवीर सिंह, अंकित प्रताप सिंह, राहुल श्रीवास्तव व सुनील कुमार आदि की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्रिस्तान और सरसी तालाब से अवैध कब्जे हटाए गए लेकिन कब्रिस्तान की भूमि से स्थाई अवैध कब्जे नहीं हटाये गये। उन्होंने डीएम से स्थाई अवैध कब्जे हटाये जाने की मांग किया। इस मौके पर सरताज राईन, अनीश राईन, नौशाद, यासीन, नसीम, हाजी सरताज राईन आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *