तीन दिवसीय जोन स्तरीय विराट किसान मेले का हुआ समापन

      तीन दिवसीय जोन स्तरीय विराट किसान मेले का हुआ समापन
– योजनाओं की जानकारी देकर उन्नतशील खेती करने वाले किसानों को किया पुरस्कृत
फोटो परिचय- मेले में किसान को सम्मानित करते अतिथि।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला का कृषि भवन प्रांगण में समापन हुआ। तृतीय दिवस में किसानों का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय, उप कृषि निदेशक नरोत्तम कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी ई०ई०सी० अमित कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी रा०जला० अख्तर हुसैन, अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल कृष्णा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाकर प्रदर्शनी लगायी। कृषि यंत्र, कृषि उत्पादों का कृषकों के मध्य प्रदर्शन कर जैविक एवं घरेलू उत्पादों का प्रोत्साहन किया। कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभागों ने अपने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कृषकों के मध्य किया। किसान मेला में आये विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा कृषि की उन्न्त तकनीक, रोग नियंत्रण, कीट नियंत्रण, पशुपालन, शस्य वानिकी एवं अन्य जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया। कृषकों से फार्मर रजिस्ट्री कराने एवं जैविक खेती करने के साथ श्री अन्न का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की। कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने का आह्वान किया। इसके साथ ही मिलेट्स फसलों को बोने, जलसंरक्षण करने एवं पराली को न जलाने, संतुलित उर्वरक उपयोग करने के साथ, मृदा संरक्षण के साथ कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में फार्मर रजिस्ट्री को करने एवं हरी खाद हेतु अधिक से अधिक दैचा की बुआई करने की अपील की। अन्तिम दिवस के कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक ने समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *