ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज़ का वक़्त तय – डाक्टर सय्यद हबीबुल इस्लाम
फ़तेहपुर – जैसा कि आज सऊदी अरब मुल्क में ईद का चांद नज़र आ जाने से ईद जैसा अज़ीम त्योहार सऊदी में मनाया जा रहा।
हमेशा की तरह उसके दूसरे दिन हिंदुस्तान में भी ईद का चांद नज़र आ जाना और ईद का मनाया जाना तय हो जाता है। इसी आधार पर जिले के मौलवियों और शरई जिम्मेदारों का भी अमूमन एलान किया जाता है लेकिन फिर भी चांद का देखा जाना भी ज़रूरी होता है अपनी धार्मिक मान्यताओं व निजी ख़ुशी पाने की लिए भी मुसलमानों द्वारा देखा भी जाता है। उसके आधार पर ही ईदगाह में नमाज़ के वक़्त का एलान किया जाता है
कल यानी 31 – 3 2025 को ईद का क़यास 99 फीसदी है लेकिन फिर भी यदि कोई वजह बनती है तो जिस दिन ईद की नमाज़ होगी सुबह के 8.30 बजे खड़ी होगी।
फ़तेहपुर इमामे खतीब ईदगाह डाक्टर हबीबुल इस्लाम ने बताया कि ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह फतेहपुर में 8:30 बजे अदा की जाएगी और डॉ. सैयद हबीबुल इस्लाम (इमाम और खतीब इमामत का दायित्व व ज़िम्मेदारी निभाएंगे – अज़रा न्यूज़
ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज़ का वक़्त तय – डाक्टर सय्यद हबीबुल इस्लाम
