पहलगाम नरसंहार के विरोध में पूरी तरह बंद रहा शहर
– व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों व सभासदों ने की थी बंद की घोषणा
फोटो परिचय- बंद बाजार व जुलूस निकालते विभिन्न संगठनों के लोग।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में 28 लोगों की हत्या के विरोध में शहर संयुक्त व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों, सभासदों व हिन्दू संगठनों की संयुक्त बंद की घोषणा के बाद रविवार को शहर पूरी तरह बंद रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठान समेत छोटी दुकानें तक पूरी तरह बन्द रहीं।
आदर्श व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, जिला उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारत विकास परिषद, युवा विकास समिति, सर्राफा एसोसिएसन, अभिभावक संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, सभासदों एवं अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से शहर बंद बुलाया गया था। बंदी को सफल बनाने के लिए व्यपारियों एवं समाजिक संगठनों के लोगों का जत्था सुबह आठ बजे से ही लोधीगंज, शांतीनगर, बस स्टॉप, ज्वालागंज, कलक्टरगंज, हरिहरगंज, देवीगंज, गाजीपुर बस स्टॉप, राधानगर, अंदौली पुलिया, आईटीआई रोड, पटेलनगर, पत्थरकटा चैराहा, कबाड़ी मार्केट, वर्मा चैराहा, लाला बाजार, पीतू तले, चैक चैराहा, चैगलिया, बाकरगंज समेत शहर के प्रमुख मार्गों पर घूम-घूम कर लोगों को अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का आह्वान करते रहे। पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध मे बंद के समर्थन में आम जनमानस भी रहा। लोगों ने अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखी। बंद का असर ऐसा रहा कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर केवल मेडिकल स्टोर व अस्पताल एवं डॉक्टरों की डिस्पेंसरी ही खुली दिखाई दी। बंद बुलाने वाले संगठनों के लोग अपने वाहन से लगातार पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर घटना पर अपना आक्रोश ज़ाहिर करते रहे। इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी, बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय, सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पप्पन रस्तोगी, युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा, डा. बीआर अंबेडकर युवा जनसेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गौतम, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक सहित तमाम संगठनों के लोग मौजूद रहे।
इनसेट-
कई जगह हुई मारपीट की घटनाएं
फोटो परिचय- पटेलनगर चैराहे पर स्वीट हाउस के शटर को पीटते कार्यकर्ता।
फतेहपुर। बंदी के दौरान इक्का-दुक्का खुली दुकानों पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कई जगह मारपीट की। जिसको लेकर आम जनता के बीच पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। जुलूस के दौरान सबसे पहले कबाड़ी मार्केट में एक मुस्लिम युवक दुकान खोले था। जहां पर एक साथ दर्जनों युवा धावा बोलकर दुकान बंद कराने के साथ ही युवक को पीट दिया, तत्पश्चात जुलूस राधानगर पहुंचा जहां एक स्वीट हाउस में भी मारपीट की। इसके बाद जुलूस पटेलनगर चैराहा पहुंचा जहां एक स्वीट हाउस का आधा शटर खुला था। जिससे होटल के कारीगर आने-जाने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। जिसको देखकर कार्यकर्ताओं का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया और लाठी-डण्डों से शटर को पीटने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद बाकरगंज व ज्वालागंज चैराहे पर भी छोटे व्यापारियों के साथ मारपीट की गई।
इनसेट-
सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चिपका कर जताया आक्रोश
फोटो परिचय- चैक चैराहे में सड़क पर चिपके पाकिस्तान के झण्डे से गुजरता ई-रिक्शा।
फतेहपुर। पहलगाम आतंकी घटना के लिए ज़िम्मेदार पाकिस्तान को लेकर लोगों में बेहद गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान का झण्डा चैक चैराहे की सड़क के बीचों बीच चिपकाया। जिससे लोग उसे पैरों व वाहनों के टायरों से कुचल कर अपना विरोध दर्शा सके।
इनसेट-
निजी कम्पनी का खुला रहा माल व शराब की दुकानें
फतेहपुर। बंद को लेकर शहर के लोगों का अपार समर्थन रहा। बंद समर्थकों के उत्साह के आगे खुले हुए प्रतिष्ठान, सड़कों के किनारे चोखा बाटी, मसाला, पान, बेंचने वाले भी कोप भाजन का शिकार हो गये। संगठन के बड़े नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला नियंत्रित किया। बंद के चलते अधिकांश शॉपिंग मॉल भी बंद रहे। वहीं लोग बुलेट चैराहे पर एक निजी कंपनी के खुले शॉपिंग माल, पुरानी जीटी रोड के वाहनों के कुछ शोरूम समेत शहर की तमाम शराब की दुकानों के खुले होने पर भी सवाल उठाते रहे।
इनसेट-
पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
पहलगाम आतंकी वारदात के ज़िम्मेदार पाकिस्तान को लेकर तमाम संगठनों ने विरोध जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनचुम्बी नारों से वातावरण गूंज उठा। लोगों ने देश के 28 लोगों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार पाकिस्तान के विरुद्ध भारत सरकार से पाकिस्तान पर हमला कर सबक सिखाने की मांग किया।
इनसेट-
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बंद बुलाने वाले सभी संगठनों ने दोपहर को पहलगाम घटना के विरोध में जिलधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर भारत सरकार से घटना में सभी दिवंगत के परिजनों को मुआवजा दिए जाने व परिवार के एक सदस्य को नॉकरी दिए जाने की मांग किया।
इनसेट-
कैंडिल मार्च निकाल दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
सभी समाजिक संगठनों ने देर शाम पटेल नगर चैराहा पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में अपनी जान गंवाने वाले लोगो की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।