विद्युत की आंख-मिचौली पर अधिकारियों से मुलाकात करेगा व्यापार मंडल

 आपरेशन सिंदूर में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
विद्युत की आंख-मिचौली पर अधिकारियों से मुलाकात करेगा व्यापार मंडल
फोटो परिचय-बैठक में विचार-विमर्श करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी०) की एक बैठक होटल शांति गंगा हरिहरगंज में संपन्न हुई। जिसमे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिको श्रद्धांजलि दी गई और युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा शौर्य प्रदर्शन के लिए बधाई दी गयी।
पदाधिकारियो से विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि सर्राफा एसोसिएशन का गठन शीघ्र किया जाएगा। विद्युत कटौती के कारण व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत अधिकारियों से मुलाकात करके समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की आवाज बुलंद करेगा। बैठक की अध्यक्षता रामबाबू गुप्ता एवं संचालन जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने शिरकत कर व्यापारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उन्होने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर फरहत अली सिद्दीकी, गोविंद सिंह, राज कुमार मिश्रा, वरिंदर सिंह, गोविंद सिंह, गुरमीत सिंह, अजीत, चौधरी मोईन राईन, इमरान खान, मो० अकरम, विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह, अरविंद गुप्ता, विवेक कुमार, बद्री विशाल गुप्ता, पप्पू जैन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *