11 फरवरी को होगा सामूहिक उपनयन संस्कार
– बैठक कर उपनयन संस्कार आयोजन समिति ने बनाई रणनीति
फोटो परिचय- बैठक करते उपनयन संस्कार आयोजन समिति के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उपनयन संस्कार आयोजन समिति की बैठक कचेहरी प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्यकुलम के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने शिरकत की। बैठक में कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए आदर्श व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, पूर्व बार प्रत्याशी मनी प्रकाश दुबे सहित पूर्व सचिव इंद्रपाल सिंह एडवोकेट ने अपने विचार साझा किए। तय किया गया कि ग्यारह फरवरी को बांके बिहारी मंदिर में सामूहिक उपनयन संस्कार कराया जाएगा। जिसमें जनपद के समस्त ब्राह्मण परिवार से अपेक्षा है कि अपने आठ वर्ष से ऊपर के बालकों का पंजीकरण अवश्य कराएं। जिसमें 8 से 13 वर्ग आयु के बच्चों का उपनयन संस्कार निःशुल्क कराया जाएगा। बैठक में आचार्यकुलम् के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

