तमंचा-कारतूस के साथ दो शातिर गिरफ्तार
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए शातिर।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ललौली थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात उमरपुर भोदर मोड़ ग्राम उमरपुर भोदर के समीप चेकिंग के दौरान दो शातिरों को तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
ललौली थानाध्यक्ष वृन्दावन राय अपने हमराही सिपाहियों के साथ उमरपुर भोदर मोड़ ग्राम उमरपुर भोदर के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने अभियुक्तों गुफरान पुत्र कुशमेश निवासी ग्राम डींघ मजरे जहानपुर थाना बिंदकी व शाहरूख पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला प्रतापनगर कस्बा बहुआ थाना ललौली को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अभियुक्त गुरफान के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त शाहरुख के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 253/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण गुफरान व शाहरूख को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक सुमित नारायण, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक एरिश पटेल, कांस्टेबल नितिन यादव, रामरतन, मनीष कुमार शुक्ला शामिल रहे।