डायल-112 के सिपाही पर अश्लीलता करने का मढ़ा आरोप
– पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की लगाई गुहार
फोटो परिचय- महिलाओं संग एसपी को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खानपुर गांव की एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर डायल-112 के सिपाही पर अश्लीलता किए जाने का आरोप लगाते हुए नशेबाज सिपाही पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष लोकनाथ निषाद की अगुवई में महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंची। जहां एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि मलवां-कल्यानपुर के बीच चलने वाली डायल-112 में तैनात सिपाही राजनारायण बिना किसी कारण के कुछ गांव वालों की मदद से अक्सर अवैध कार्य के लिए गांव आता-जाता है। शराब का लती भी है। गांव में महिलाओं के साथ बिना उनकी मर्जी से छेड़छाड़ कर चुका है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ भी कई बार मौका पाकर अश्लीलता कर चुका है। जब उसने विरोध किया तो मुहल्ले वालों की मदद से उसके पास फोन किया। मोबाइल उसके पति से रिसीव किया तो भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। जिसकी रिकार्डिंग भी उसके पास है। उसकी इस हरकत से परिवार डरा-सहमा हुआ है। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई कि सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर पंकज गौतम, सुधीर निषाद, रजनी निषाद, सुनीता, प्रीति देवी, आशा देवी, रेखा, शंकर निषाद भी मौजूद रहे।