ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

पीडब्ल्यूडी के रास्ते पर अवैध निर्माण की शिकायत
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय-  डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े मंसूरपुर के ग्रामीण।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर पीडब्ल्यूडी के रास्ते पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने मांग किया कि अवैध निर्माण को तत्काल रोकने का आदेश जारी किया जाए।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही महेश, कल्लू, युगराज, अवधेश दबंग व गुण्डा किस्म के व्यक्ति हें। जो अपनी दबंगई के बल पर पीडब्ल्यूडी के रास्ते पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। यह रास्ता हरिजन बस्ती की तरफ जाता है। इस रास्ते पर एंबुलेंस, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर आदि अब नहीं जा सकते हैं। इसी रास्ते से पहले सभी वाहन गुजरते थे। बताया कि यदि अवैध निर्माण हो गया तो गांव के अंदर वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिससे एक सैकड़ा से अधिक परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बताया कि यह मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित है। जिस पर तमाम लोग अवैध कब्जा किए हैं। ग्रामीणों ने डीएम से मांग किया कि तत्काल अवैध निर्माण को रोक कर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर रामबहादुर, सुहेल देव, ब्रजरानी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *